How to find Google+ Profile ID Number if custom profile URL has been already created by the any user. Simply follow the screen instructions given below.
अगर आपके किसी मित्र ने अपनी गूगल+ आइडी का नाम रख लिया है तो उसका गूगल+ प्रोफ़ाइल आइडी नम्बर “Google+ Profile ID Number” कैसे पता करें? जब आप अपने ब्लॉग पर गूगल+ का कोई विजेट “Google+ Profile Widget” जोड़ते हैं तो आपको इसकी आवश्यकता पड़ सकती है क्योंकि आप अपने ब्लॉग पर मेरा या अन्य किसी मित्र का गूगल+ प्रोफ़ाइल दिखा सकते हैं। जिसके लिए आपको गूगल+ प्रोफ़ाइल आइडी पता होना चाहिए। किसी की भी गूगल+ प्रोफ़ाइल आइडी पता करने के लिए आपको उसका प्रोफ़ाइल पेज खोलना होगा। इसके बाद उसकी किसी पोस्ट के पर दिख रहे उसके नाम पर माउस का कर्सर “Mouse Cursor” ले जाइए। तो ब्राउज़र की स्टेट्सबार “Browser status bar” में आप प्रोफ़ाइल आइडी संख्या को देख पायेंगे। आपकी पूरी सहायता करने के लिए नीचे हम स्क्रीनशॉट दिखा रहे हैं।
अब यदि आपको आइडी नम्बर कॉपी करना है तो उसके नाम पर राइट क्लिक करके कॉपी लिंक लोकेशन “Copy Link Location” पर क्लिक कीजिए। इसके आप मित्र की प्रोफ़ाइल आइडी कॉपी कर लेते हैं, कॉपी किए गये लिंक के पिछले सिरे पर लिखी संख्या गूगल+ प्रोफ़ाइल आइडी नम्बर होती है। आपकी पूरी सहायता करने के लिए नीचे हम स्क्रीनशॉट दिखा रहे हैं।
ठीक इसी प्रकार से आप किसी गूगल+ पेज या कम्यूनिटी का आइडी नम्बर आसानी से पता लगा सकते हैं।
किसी सम्बंधित सहायता के लिए हमें टिप्पणी भेजी जा सकती है।
Keywords: Google+ Profile, Google+ Profile ID, Google+ Profile ID Number