व्हाट्सएप में लास्ट सीन टाइमस्टैम्प को बंद करें

विज्ञापन

व्हाट्सएप से जुड़ी जानकारियों की सीरीज़ में अगली जानकारी ऐसी है जो आपके लिए बहुत उपयोगी होगी। व्हाट्सएप के सभी नये संस्करणों में आप अपना लास्ट सीन स्टेटस छुपा सकते हैं। इसकी आवश्यकता आपको तब पड़ सकती है जब आपको सबसे छुपकर व्हाट्सएप को इस्तेमाल करने की आवश्यकता हो। ज़रूरी नहीं है कि कोई प्रेमी-प्रेमिका ही इस विकल्प का प्रयोग करें बल्कि यह तब भी उपयोगी है जब आप नहीं चाहते कि लोग आपको घड़ी-घड़ी व्हाट्सएप मैसिज भेजकर परेशान करें। आप अपनी इच्छा से किसी एक या किसी ग्रुप में संदेश भेजिए लेकिन यह कोई नहीं जान पायेगा कि आप आखिरी बार कब व्हाट्सएप पर ऑनलाइन हुए थे।

Disable WhatsApp Last Seen timestamp

व्हाट्सएप लास्ट सीन (WhatsAll Last Seen Timestamp) को बंद करके अपने ऑनलाइन आने की जानकारी किसी को न देना रुचिकर लग सकता है लेकिन यह वरदान आपसे यह बलिदान भी लेता है कि आप किसी और का भी लास्ट सीन स्टेटस नहीं देख पायेंगे।

Hide WhatsApp Last Seen Timestamp

आइए जानते हैं कि व्हाट्सएप पर लास्ट सीन स्टेटस को कैसे बंद किया जाता है –

1. व्हाट्सएप सेटिंग्स (Settings) पर जायें

2. वहाँ आपको अकाउंट (Account) विकल्प मिलेगा

3. अकाउंट विकल्प के अंदर आप प्राइवेसी (Privacy) विकल्प देखेंगे

4. इसी प्राइवेसी विकल्प के अंतर्गत लास्ट सीन (Last seen) की सेटिंग्स को सेट किया जाता है। इस पर क्लिक करें।

5. लास्ट सीन सेटिंग्स के अंदर आपको तीन विकल्प मिलेंगे।

-5a- सभी को (Everybody) लास्ट सीन दिखायें
-5b- जो मेरी सम्पर्क सूची (My contacts) में है सिर्फ़ उन्हें दिखायें
-5c- किसी को भी न (Nobody) दिखायें

इनमें से किसी एक चुनाव कर लीजिए। मेरे अनुसार दूसरा विकल्प (My contacts) अधिक अच्छा है। लेकिन यदि आप तीसरा विकल्प चुन रहे हैं तो कोई भी व्हाट्सएप प्रयोगकर्ता कभी ये नहीं जान पायेगा कि आप कब ऑनलाइन आते हैं और कब ऑफ़लाइन हो जाते हैं। कोई चाहकर भी आपकी व्हाट्सएप की दिनचर्या नहीं जान सकेगा।

नीचे दिया गये स्क्रीनशॉट्स में सभी चरणों को क्रमबद्ध रूप में दिखाया गया है।

Hide WhatsApp Last Seen timestamp

आशा है कि आपको इस पोस्ट से व्हाट्सएप पर अपनी प्राइवेसी बरकरार रखने में पूरी सहायता मिलेगी।

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आये तो सोशल नेटवर्क पर अपने दोस्तों के साथ शेअर करें।

whatsapp last seen mean, whatsapp last seen timestamp, whatsapp last seen disable, whatsapp last seen hide, whatsapp last seen blackberry, whatsapp online, whatsapp last seen not working, whatsapp last seen hack

Previous articleव्हाट्सएप चैट का मीडिया सहित बैकअप लेना
Next articleव्हाट्‌सएप में चैट शार्टकट बनाना
Founder, Tech Prevue. Doing Pro Blogging Since 2008.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here