एचपी गैस कंस्यूमर्स अब ऑनलाइन भी गैस सिलिंडर बुक कर सकते हैं। आप इस लेख को पढ़कर एचपी गैस सिलिंडर ऑनलाइन बुक करा सकते हैं। ऑनलाइन गैस बुक कराने के लिए आपको एक एचपी गैस उपभोक्ता के रूप में रजिस्ट्रेशन करना होगा। एचपी गैस बुकिंग साइट पर रजिस्ट्रेशन करना बहुत आसान है।
एचपी गैस बुकिंग ऑनलाइन प्रक्रिया
1. यूज़र रजिस्ट्रेशन करना
- http://myhpgas.in/myHPGas/HPGas/ConsumerRegistration.aspx
2. यूज़र लॉगिन करना
- http://myhpgas.in/myHPGas/Login.aspx
3. ऑनलाइन गैस बुकिंग करना
- http://myhpgas.in/myHPGas/HPGas/BookRefill.aspx
एचपी गैस सिलिंडर बुकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
एक उपभोक्ता के रूप में एचपी गैस बुकिंग के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है यदि आपने पहले ही रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो दुबारा रजिस्ट्रेशन न करें।
- रजिस्ट्रेशन के लिए एचपी गैस की आधिकारिक साइट खोलें –
http://myhpgas.in/myHPGas/HPGas/ConsumerRegistration.aspx
2. जहाँ आपको निम्न जानकारी भरनी होगी –
– अपनी उपभोक्ता संख्या
– वितरक डीटेल और उसका नाम
उपरोक्त जानकारी भरकर “NEXT” बटन पर क्लिक करें
3. अगले स्टेप में आपको प्रमुख ईमेल, मोबाइल नम्बर, अतिरिक्त ईमेल आदि जानकारी भरनी है
4. अब आपको एक एक्टिवेशन ईमेल भेजी जाएगी।
5. अपने एचपी गैस ऑनलाइन खाता एक्टिवेट करने के लिए आपको ईमेल पर प्राप्त होने वाले लिंक पर क्लिक करके उसे खोलना होगा।
6. ऐसा करने से आपका खाता एक्टिवेट हो जाएगा।
7. खाता एक्टिवेट होने के बाद आप एचपी गैस बुकिंग ऑनलाइन कर सकेंगे।
उपभोक्ता लॉगिन करें
गैस बुकिंग करने के लिए एचपी गैस की वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। जिसके लिए आपको अपनी ईमेल और एचपी गैस साइट पर बनाए गए पासवर्ड का प्रयोग करना होगा।
वेबसाइट पर लॉगिन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
1. लॉगिन करने पर डैशबोर्ड पर आपको पहले एक नैग स्क्रीन दिखेगा।
2. जैसे ही आप “OK” बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने डैशबोर्ड खुल जाएगा। जहाँ पर आप अपने खाते की समस्त जानकारी मिल जाएगी। यहीं पर गैस बुक करने और उसका स्टैट्स चेक करने का विकल्प होगा। इसके अतिरिक्त अन्य विकल्प भी इसी स्क्रीन पर मौजूद हैं।
एचपी गैस सिलिंडर ऑनलाइन कैसे बुक करें?
वेबसाइट पर सफलतापूर्वक लॉगिन करने के बाद आगे दिए गए स्टेप पूरे करके एचपी गैस एलपीजी सिलिंडर बुक कर सकते हैं –
- डैशबोर्ड पर “BOOK CYLINDER” विकल्प पर क्लिक कीजिए। जिससे गैस बुकिंग पेज खुल जाएगा। अब पेमेंट अदा करने का तरीका चुनिए – कैश ऑन डिलिवरी या पे ऑनलाइन।
2. अगर आप पे ऑनलाइन बटन पर क्लिक करेंगे तो आपको अगले स्क्रीन पर सेवा शर्ते मंजूर करके पेमेंट करना होगा।
3. एक्सेप्ट एंड पे ऑनलाइन बटन पर क्लिक करते ही आप पेमेंट गेटवे पर पहुँच जाएंगे। जहाँ आपको पेमेंट के सभी विकल्प मिलेंगे, जैसे – नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड।
4. बैंकिंग डीटेल भरने के बाद आपको ट्रांज़ैक्शन समरी दिखाई देगी। वहीं पर पे नाउ का बटन मिलेगा जिसपर क्लिक करते ही पेमेंट प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। ध्यान रखे कि आप इसे कैंसल करने या बैक बटन पर क्लिक करने का प्रयास न करें। पेमेंट प्रकिया पूरी होते ही आपको गैस बुकिंग की सारी डीटेल मिल जाएगी।
5. आप बुकिंग की इस जानकारी को सम्भलकर रखें, जब सिलिंडर आपके घर न पहुँच जाए।
उपरोक्त स्टेप पूरे करके आप अवश्य ही एचपी गैस बुकिंग सुविधा का प्रयोग करके ऑनलाइन एलपीजी गैस सिलिंडर बुक कर पाएंगे। यदि आपके मन में कोई प्रश्न उठ रहा है तो नीचे टिप्पणी बॉक्स खुला है।
email ID par activation link mujhe nahi prapat hua hai compare Dobara activation link bhejne ki kripa kare
HP Gas consumer number 606704
Consumer no. 608560
Balkishan soni
Distributor code. 11654900
Anusha gas rau Indore.
Google par verification ho Gaya h lakin mail nahi aaya.
Agar hame address chenge karna he to kya karna padega
Otsam