Internet Speed Test – Best Sites to Get Most Accurate Results
जब आपका इंटरनेट धीमा चलता है तो आप उलझ जाते हैं कि क्या किया जाये कैसे इस सच की जाँच की जाये कि आपके इंटरनेट की स्पीड क्या है? अंतर्जाल पर विभिन्न वेबसाइटें हैं जो कि आपकी इस काम में आपकी पूरी मदद कर सकती हैं। यह विभिन्न इंटरनेट सेवा प्रदाताओं द्वारा भी मान्य हैं जिनको आधार मानकर ही आपकी सहायता करतें हैं। इन वेबसाइटों के द्वारा आप किसी निश्चित समय पर आप इंटरनेट की डाउनलोड और अपलोड स्पीड जाँच सकते हैं जिसके लिए आप अपने इंटरनेट सेवा प्रदाता को शुल्क अदा कर रहे हैं। इन साइटों पर डाउनलोड और अपलोड स्पीड की सामान्य जानकारी दी जाती है।
Speedtest.net – The Global Broadband Speed Test
यदि सभी बातों को मिला जुलाकर देखा जाये तो Speedtest.net एक बहुत अच्छा इंटरनेट स्पीड जाँचने का स्थान है अधिकांश भारतीय इंटरनेट सेवा प्रदाता इसी के आँकड़े मानते हैं जब किसी तकनीकि समस्या को दूर करने की बात आती है तो वे इसी साइट के स्क्रीनशॉट की माँग करते हैं। इस कारण यह है कि यह स्वत: ही आपकी IP के आधार पर नज़दीक़ का सर्वर खोजकर सबसे स्पष्ट परिणाम उपलब्ध करवाता है। यह आपके आँकड़ों के लॉग भी सुरक्षित रखता है जिन्हें इंटरनेट पर शेअर भी किया जा सकता है और यह सभी जानकारियाँ ग्राफ़िक्स रूप में प्राप्त होते हैं।
Start Internet Speed Test: http://www.speedtest.net/
iPhone और Android आधारित मोबाइल फोन पर भी इसका उपयोग बड़ी ही सरलता से किया जा सकता है
SpeedOf.Me, HTML5 Speed Test
speedof.me वेबसाइट HTML5 तकनीक पर आधारित हैं यह फ़्लैश प्लेयर या जावा का प्रयोग किये बिना ही आपके इंटरनेट स्पीड की जाँच कर सकती है। इसका फ़ायदा यह है कि यह आपके कम्पयूटर सिस्टम के न्यूनतम रिसोर्सेज़ का प्रयोग करती है। इस सर्विस के दुनियाभर में 21 सर्वर हैं जिनके द्वारा किसी नियत समय पर झटपट आपके इंटरनेट की स्पीड जाँची जा सकती है। यह उन डिवाइसेज़ के लिए बहुत प्रभावकारी है जिनपर फ़्लैश प्लेयर नहीं होता है और जो नयी HTML5 तकनीक इस्तेमाल करते हैं सभी स्मार्टफ़ोन, टैबलेट और iPhone पर सफ़ारी इन्टरनेट ब्राउज़अर आदि।
Start Internet Speed Test: http://speedof.me/
CNET Bandwidth Meter Online Speed Test
CNET द्वारा दिया गया यह टूल पूर्व निर्धारित सर्वर का प्रयोग करता है। इस टूल में अपलोड स्पीड परीक्षण नहीं है। इसमें आप अपने कम्पयूटर को कहाँ से प्रयोग करते हैं यह जानकारी देकर बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।
Start Internet Speed Test: http://reviews.cnet.com/internet-speed-test/
Ookla Speedtest ®
ओक्ला (Ookla) अन्तर्जाल पर इंटरनेट स्पीड परीक्षण के लिए सर्वत्र व्याप्त है क्योंकि बहुत सी स्पीड परीक्षण साइटें इसी की उधारी पर चलती हैं। इसके ब्लॉगिंग की तरह ही अपने प्रयोगकर्ता जो इंटरनेट स्पीड परीक्षण के लिए अपना लोगो लगाकर इसी की सेवाएँ प्रयोग करते हैं। आपको यह जानकर बेहद आश्चर्य होगा कि speedtest.net इसी कम्पनी की अपनी साइट है। बहुत से इंटरनेट स्पीड परीक्षण साइटें ओक्ला (Ookla) का ही साफ़्टवेयर प्रयोग करती हैं लेकिन उनके इन परीक्षणों के लिए अपने सर्वर हो सकते हैं।
Start Internet Speed Test: http://www.ookla.com/speedtest
Start Internet Speed Test: http://www.ookla.com/demo-custom.php
Speed Test From Speedtest.in
यह बेहद ही सरलतम इंटरनेट स्पीड परीक्षण सेवा है जो कि एक क्लिक में आपके कम्पयूटर पर इंटरनेट स्पीड की जाँच करता है। इस सुविधा में अपलोड स्पीड परीक्षण का विकल्प नहीं है। इसकी अच्छी बात यह है कि यह विभिन्न प्रकार की इन्टरनेट स्पीड के मध्य आपकी स्पीड की स्थिति प्रदर्शित करता है। जिससे आपको औसतन सटीक परिणाम प्राप्त हो जाते हैं।
Start Internet Speed Test: http://www.speedtest.in/
Speakeasy Speed Test
मुझे नहीं पता कि यह इतना चर्चित कैसे है अपनी क्वालिटी की वजह से या इसकी मार्केटिंग ठीक की गई। लेकिन गूगल सर्च में यह आपको पहले ही पेज पर दिख जाता है इसलिए मैं इसको इस सूची में स्थान दे रहा हूँ हालाँकि यह साइट भी ओक्ला (Ookla) का ही साफ़्टवेयर प्रयोग करती है।
Start Internet Speed Test: http://www.speakeasy.net/speedtest/
›› To improve internet performance Jugad must click here!