कीलॉगर से हो सकती है आपके पासवर्ड की चोरी

विज्ञापन

ये कीलॉगर है, जो कि छुपके चुपके-चुपके अपना काम करता है और जैसे ही आप कोई की-बोर्ड कुंजी दबाते हैं (इन कुंजियों में alt, ctrl व सभी फंक्शनल बटन शामिल हैं) तो यह आप क्या टाइप कर रहे हैं जान लेता है और एक फाइल सब कुछ सहेज देता है। इसके प्रयोग पर पासवर्ड लगाया जा सकता है और लॉग फाइलें जिनमें जानकारी होती है इंक्रिप्टेड होती हैं। आप रिपोर्ट को HTML या सादे लेख के रूप में देख सकते हैं। यह अदृश्य मोड में सभी ऑपरेटिंग सिस्टम पर अदृश्य और अस्पष्ट रहता है। यह कीलॉगर सिस्टम एड्मिनिस्ट्रेरों (System Administrators) और घरेलू प्रयोगों के लिए सर्वोत्तम है किंतु इसके दुरुपयोग भी घातक हो सकता है। इसके लिए आवश्यकता है आपके द्वारा सावधानी बरते जाने की। जिसकी चर्चा मैंने पिछली पोस्ट ‘की-लॉगर से पासवर्ड हैकिंग, बचके रहिए! – भाग 1′ में की थी। लिंक: https://taknikdrashta.com/2012/12/01/blogging-and-password-hacking-part-i/

Protect private information from keylogger

Keylogger का PAID संस्करण क्या-क्या करता है?

  • सभी कीस्ट्रोक (Keystrokes) को जैसे का तैसा लॉग करता है
  • निरतंर समय-समय पर स्क्रीनशॉट (Screenshot) लेता रहता है
  • कब कौन सी एप्लीकेशन (Application) खोली गयी, कब बंद गयी इसको भी रिकार्ड करता है
  • क्लिपबोर्ड के कंटेंट (Clipboard content) पर भी दृष्टि रखता है
  • सभी लिये गये प्रिंट का हिसाब रखता है
  • हार्ड डिस्क में हुए सभी परिवर्तनों की भी सूची रखता है
  • सभी इंटरनेट कनेक्शन भी रिकार्ड करता है
  • सभी देखी गयी साइटों की भी सूची बनाता है
  • कम्पयूटर के स्टार्टअप और शटडाउन (Start-up and shutdown) का हिसाब भी रिकार्ड करता है
  • लॉग फाइलें कूटभाषा (Encrypted) में होती हैं
  • सभी लॉग (logs) और स्क्रीनशॉट बहुत सरल होते हैं
  • लॉग फ़ाइलें सरल टेकस्ट और एच.टी.एम.एल. प्रकार की होती हैं
  • रिपोर्ट फाइलों को ईमेल, एफ़.टी.पी. और लोकल एरिया नेटवर्क द्वारा (Email, FTP and LAN) भेज सकता है
  • यह प्रयत्क्ष और अप्रत्यक्ष दोनों प्रकार से काम करता है
  • यह विंडोज़ 7 तक सभी ओएस (OS) पर सही से काम करता है
  • सॉफ़्टवेयर पर पासवर्ड डाल पाने की सुविधा से लॉग फ़ाइल को सिर्फ़ एड्मिन ही पढ़ सकता है जिसे पासवर्ड पता होता है
  • यह सरलता से इंस्टाल हो जाता है और आप आसानी से इसे कंफ़ीगर कर सकते हैं

Keylogger के प्रमुख गुण

  1. सभी कीस्ट्रोक केससेसिंटिव (Case sensitive) होते हैं, यानि बटन दबाने पर यह स्माल व कैपिटल शब्दों का समझ लेता है
  2. यह जैसा लिखा जाता है बिल्कुल वैसा ही रिकार्ड करके रखता है।
  3. आप जब कीबोर्ड पर यूँ टाइप कर रहे होते हैं तो उसे समझ लिया जाता है
    उदा. “[Shift]It[Space]is[Space]free[Space]keylogger.”
    जब आप इसे पढ़ना चाहते हैं तो ‘Show only characters’ विकल्प को चुनकर निम्न प्रकार से पढ़ सकते हैं
    “It is free keylogger.”
  4. लॉग फाइल को केससेसिंटिव या बिना केससेसिंटिव हुए खोज जा सकता है
  5. सभी जानकारियाँ इंक्रिप्टेड (Encrypted) करके रखी जाती हैं
  6. रिपोर्ट को सादे Text या HTML पेज के रूप में देखा जा सकता है
  7. यह सामान्य और अदृश्य करके दोनों रूपों में चलाया जा सकता है
  8. अदृश्य रूप में यह ओएस (OS) को भी नहीं दिखता है
  9. इसपर पासवर्ड डाला जा सकता है जिससे इसके द्वारा बनायी गयी लॉग फ़ाइल को आपके सिवा कोई भी नहीं देख सकता है
  10. यह एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर के द्वारा भी नहीं पकड़ा जा सकता है

Keylogger किसके लिए ज़रूरी है

  1. सिस्टम एडमिन (System Admin) को यह पता लगाने में मदद करता है आख़िर सिस्टम में क्या हुआ और हो रहा है
  2. सी.ई.ओ. (CEO) को यह कम्पनी के कम्पयूटर पर पूर्ण नियंत्रण रखने में मदद करता है। जिससे आप अपने कर्मचारियों एवं बाहरी लोगों द्वारा अपने कम्पयूटर पर किये गये कार्य की पूर्ण निगरानी रख पाते हैं
  3. माता-पिता (Parents) को यह घर के कम्पयूटर पर बच्चों के द्वारा की जाने वाली हर गतिविधि का पूर्ण जानकारी दे सकता है
  4. सामान्य प्रयोगकर्ता (General Users) के लिए पासवर्ड भूल जाने की स्थिति में उसका पासवर्ड याद दिलाने में अहम भूमिका निभा सकता है
  5. कम्पयूटर क्लासेज़ व इंटरनेट कैफ़े (Computer classes and Internet cafe) में प्रयोगकर्ता द्वारा की जाने वाली हर गतिविधि पर पूर्ण निगरानी रखने में समर्थ है

विशेष: इस सॉफ्ट्वेयर को डाउनलोड करके प्रयोग में लाने की सारी ज़िम्मेवारी आपकी होगी। तकनीक दृष्टा इसके कॉपीराइट उल्लंघनो से मुक्त रहेगा। इसे गूगल से प्राप्त परिणामों से जैसे का तैसा प्रकाशित किया जा रहा है।

अब स्वयं सोचे कि आपको इसका कितना लाभ मिल सकता है और इसके दुरुपयोग से आप किस हद तक प्रभावित हो सकते हैं। सॉफ़्टवेयर आपकी सुविधा के लिए लिखा गया है इसका दुरुपयोग न करें| आपसे जनहित में तकनीक दृष्टा द्वारा यह अनुरोध किया जाता है व ऐसी सलाह दी जाती है।

नोट: Windows 7 पर यह Microsoft Defender द्वारा इंस्टाल किये जाने से पूर्व रोक दिया जाता है यदि आप इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए इसकी Screening बंद कर दीजिए अर्थात्‌ इसे Install करने की छूट दे दीजिए।

document.title = “What is a Keylogger? – Hindi tutorial”;

Keywords: keylogger, actual spy software, key logger, keystrokes, keystroke logger, invisible stealth program, record capture screenshots, keylogger free download, keylogger download, keylogger free download full version, keylogger free download full version with crack, keylogger for windows 7, keylogger for iphone, ardamax keylogger, elite keylogger

Previous articleनेगटिव एसईओ के हमले की रोकथाम कीजिए
Next articleदो जीमेल खाते एक साथ एक ब्राउज़र में ऐक्सेस करें
Founder, Tech Prevue. Doing Pro Blogging Since 2008.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here