To Learn Microsoft Office 2003, 2007, 2010, 2013 in Hindi is very easy and it is free of cost. Because Microsoft itself providing all tutorials in Hindi. So start learning from today and do excel in Microsoft Office Word, Excel, PowerPoint, Access etc.
आज कल ऑनलाइन ऐसे पाठकों की संख्या में लगातार बढ़ रही है जिनको यदि हिंदी में कम्प्यूटर के बारे में जानकारी मिले तो वे बहुत सरलता से कम्प्यूटर तकनीक से अवगत हो जाते हैं जिससे ऑफ़िस, घर और ब्लॉगिंग से जुड़े तकनीकि पहलू आसान लगने लगते हैं। अनिला पटेल जी ने मुझसे अभी हाल ही में ऑनलाइन हिंदी कम्प्यूटर सीखने के लिए जानकारी माँगी थी जिसके बारे में कई अन्य मित्रों के अनुरोध भी आ चुके हैं। जब हिंदी में कम्प्यूटर सीखने के बात आती है तो सबसे पहले माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस को हिंदी में सीखने की आवश्यकता महसूस होती है क्योंकि यह कम्प्यूटर का पहला सबसे अधिक आवश्यक सॉफ़्टवेयर है। जिसका ज्ञान आपके दैनिक कार्यों को बहुत हद तक आसान बना देता है। इसलिए माइक्रोसॉफ़्ट ने स्वयं पहल की है कि माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस की पूरी और आवश्यक जानकारी अपने उपभोक्ताओं को नि:शुल्क उपलब्ध करायी जाये।
तो अब आप घर बैठे ऑनलाइन अपने कम्प्यूटर पर माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस 2016/2013/2010/2007/2003 सीख सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दिये पेज लिंक खोलें।
माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस समर्थन प्राप्त कीजिए
Get MS Office Support
माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस समर्थन पेज पर जाने के लिए नीचे दिये लिंक का प्रयोग करें
http://office.microsoft.com/hi-in/support/
नये माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस 2013 के बारे में हिंदी में जानकारी प्राप्त कीजिए
Learn MS Office in Hindi
नया माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस 2013 अभी हाल ही में जारी किया गया है जिसके बारे में सॉफ़्टवेयर में धूम मची हुई है। मैंने इसका बीटा वर्शन प्रयोग करके देखा है यह बहुत ही बेहतरीन है। इसकी अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया लिंक प्रयोग करें।
http://office.microsoft.com/hi-in/support/FX102823666.aspx
नि:शुल्क माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस 2016/2013/2010/2007/2003 प्रशिक्षण लीजिए
Free MS Office Training from Microsoft
माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस से जुड़े हर पहलू को समझने और सीखने के लिए इससे बेहतर विकल्प आपको इंटरनेट पर नहीं मिलेगा क्योंकि माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस के बारे में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम स्वयं माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस समूह ने बनाया है। अभी अपना माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस प्रशिक्षण शुरु करने के लिए नीचे दिये लिंक का प्रयोग करें।
http://office.microsoft.com/hi-in/support/FX010056500.aspx
माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस क्लिप आर्ट, फ़ोटो, और एनिमेशन खोजिए
Search MS Office Clip Art, Photo and Animation
जब आप माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस पर कार्य करना प्रारम्भ करते हैं तो आपको अपने डाक्यूमंट को बेहतर बनाने के लिए क्लिप आर्ट, फ़ॉटो और एनिमेशन की आवश्यकता होती हैं। माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस ऑनलाइन आपको यह सब नि:शुल्क उपलब्ध करवा रहा है। जब भी आपको इनकी आवश्यकता पड़े आप नीचे दिये लिंक का प्रयोग कर सकते हैं।
http://office.microsoft.com/hi-in/images/#
नि:शुल्क माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस टेम्पलेट्स डाउनलोड कीजिए
Download MS Office Template
माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस में टेम्पलेट्स वह बने बनाये डाक्यूमंट प्रारूप हैं जिनमें आप आवश्यक बदलाव करके अपना डाक्यूमंट बना सकते हैं। आप इन माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस टेम्पलेट्स को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये लिंक का प्रयोग करें।
http://office.microsoft.com/hi-in/templates/
माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस डाउनलोड सेक्शन का लाभ प्राप्त कीजिए
MS Office Download Center
माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस डाउनलोड सेक्शन में आप अपने ऑफ़िस के अनुसार आवश्यक अद्यतन और उपलब्ध सामग्री डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिये लिंक का प्रयोग करें।
http://office.microsoft.com/hi-in/downloads/
ऑनलाइन माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस 356 के लिए खाता बनायें
Create MS Office 360 Account
माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस 356 को ऑनलाइन प्रयोग करने के लिए अपना खाता बनायें। इसके लिए आप पहले से पंजीकृत ईमेल का प्रयोग कर सकते हैं। आवश्यकता पड़ने पर आप नया खाता पंजीकृत करें। माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस 365 खाते में लॉगिन करने के लिए नीचे दिये लिंक का प्रयोग करें।
http://office.microsoft.com/hi-in/XT102835841.aspx
Microsoft Office, Microsoft office Hindi tutorial, MS office in Hindi tutorial, Office Hindi tutorial, Learn Microsoft Office in Hindi