अब आप ऑनलाइन अपनी आधार कार्ड संख्या को एल पी जी उपभोक्ता आइ डी से जोड़कर छूट का लाभ उठा सकते हैं। यहाँ हिंदुस्तान पेट्रोलियम गैस, इण्डेन गैस और भारत गैस उपभोक्ता आइ डी को आधार कार्ड से लिंक करने की जानकारी यहाँ बतायी जा रही है।
एल पी जी गैस उपभोक्ता आइ डी (LPG Consumer ID) और आधार कार्ड संख्या (Aadhaar Card Number) से जोड़ने के लिए आपको नीचे दिये गये सभी चरण पूरे करने होंगे और माँगी गयी जानकारी को ऑनलाइन भरना होगा।
1. अपने वेब ब्राउज़र में नीचे दिया यू आर एल खोलें –
https://rasf.uidai.gov.in/seeding/User/ResidentSplash.aspx
2. जब वेब पेज खुल जाये तो नीले “Start Now” बटन पर क्लिक करें
सहायतार्थ चित्र:
3. अब आप एक नये पेज पर आ जाते हैं, जहाँ आपको ये जानकारियाँ भरनी होती हैं –
चरण 1 में
– अपना राज्य और ज़िला चुनिए
चरण 2 में
– बेनिफ़िट टाइप (Benefit type) में “LPG” चुनिए
– स्कीम नाम (Scheme Name) में अपनी कम्पनी चुनिए जैसे – BPCL, IOCL, HPCL
– अपने डिस्ट्रीब्यूटर का नाम भरिए
– अपनी कन्ज़्यूमर संख्या भरिए
चरण 3 में
– अपना ईमेल, मोबाइल नम्बर और आधार कार्ड संख्या भरिए
सहायतार्थ चित्र:
4. सारी जानकारी भरकर “Submit” बटन पर फ़ार्म को पूरा करिए
5. इसके बाद आपके मोबाइल पर एक पासवर्ड भेजा जायेगा जिसको आप अगले पेज पर पहुँचते ही भरना होगा और नीचे दिया कैपचा कोड भरकर “Submit” पर क्लिक करना होगा।
अब आपका आधार कार्ड और एल पी जी उपभोक्ता संख्या एक दूसरे से सम्बद्ध हो जाती है जिसे आप अपनी कम्पनी के अनुसार अगले कुछ दिनों में जाँच सकते हैं। इस जाँच के लिए आप नीचे दिये लिंक का प्रयोग करें –
आधार कार्ड और एल पी जी उपभोक्ता संख्या सम्बद्धता जाँचें
एच पी सी एक (HPCL) के लिए:
http://dcmstransparency.hpcl.co.in/TransparencyPortal/Transparency/Transparency.aspx
बी पी सी एल (BPCL) के लिए:
http://www.ebharatgas.com/ebgas/faces/CC_include/ConsumerAadhaarStatus.jsp
आइ ओ सी एल (IOCL) के लिए:
https://spandan.indianoil.co.in/transparency/aadhaarcheck.php
आशा है कि आप इस जानकारी से लाभांवित होंगे। इस जानकारी को जन-जन तक पहुँचाने के लिए इसे सोशल मीडिया जैसे फ़ेसबुक, गूगल प्लस और ट्विटर पर अवश्य शेयर करें।
Keywords: bharat gas aadhar card, indane gas aadhar card, hp gas aadhar card, lpg consumer id and aadhar card link online
Good