आपके ब्लॉग पर सबसे नयी प्रविष्टी के साथ उसके अंत में यदि आपके ब्लॉग की अन्य सम्बन्धित प्रविष्टियाँ भी दिखायी दें तो इससे आपके ब्लॉग पर पाठक अधिक समय व्यतीत करता है। ऐसे तो बहुत से ऐसा करने वाले विजेट हैं लेकिन Linkwithin एक अत्यंत सरल विजेट है जिसके लिए आपको अधिक तकनीकि जानकारी होनी आवश्यक नहीं है और इसके लिए आपको अपने ब्लॉग के टेम्पलेट में कोई परिवर्तन भी नहीं करना होता है।
Linkwithin को ब्लॉग के साथ लगाना
1. Linkwithin की साइट पर जायें
2. नीचे दिये गये स्क्रीन शॉट के अनुसार अपने ब्लॉग की जानकारी उसमें भरना है
3. Width को 3 से लेकर 5 स्टोरी तक ही रखें, यह आपके ब्लॉग की पोस्ट चौड़ाई के अनुसार होना चाहिए
4. Get Widget बटन पर क्लिक करके अगले पेज पर Install Widget लिंक पर क्लिक करें
5. Related Posts: को अपने मनचाहे शीर्षक के साथ बदला जा सकता है
6. इसके बाद Edit Template लिंक पर क्लिक करें
7. अब विजेट के अंदर दिख रहे लिंक को नीचे दिये कोड से बदल दें, इससे होगा यह यह केवल तभी दिखायी देगा जब पाठक पोस्ट पेज पर होगा। यदि आप ऐसा नहीं करना तो इसे न बदलें।
<b:includable id='main'><b:if cond='data:blog.pageType == "item"'><data:content/></b:if></b:includable>
8. और अब Edit Content लिंक पर क्लिक करें और विजेट में दिख रहे कोड के ठीक ऊपर नीचे दिया गया कोड पेस्ट कर दें
<script>linkwithin_text='Related Posts:'</script>
इस कोड में Related Posts: को अपने मनचाहे शीर्षक से बदल सकते हैं
9. अंतत: अब ADD WIDGET बटन पर क्लिक करें। अब आप ‘लेआउट‘ पेज पर पहुँच जाते हैं जहाँ पर आपको यह नया विजेट ‘Blog Posts‘ के ठीक नीचे खिसका देना है
10. अब ‘Save arrangement‘ बटन क्लिक करके सब सहेज दें
आशा करता हूँ आप में यह बहुतों को पसंद आयेगा।