Cafe Hindi Typing Tool – कैफ़े हिन्दी टाइपिंग टूल – हिंदी उपकरण

विज्ञापन

Cafe Hindi Typing Tool – Typing in Hindi is Easy. क्या आपको हिन्दी यूनीकोड टाइपिंग में दिक्कत आती है? आप ऑनलाइन एवं ऑफ़लाइन यूनीकोड टाइपिंग के लिये कैफ़ेहिन्दी टाइपिंग टूल का उपयोग कर सकते हैं। जब आप हिंदी में अपने परिवार जनों और मित्रों को हिंदी में संदेश लिखने के बारे में सोचते हैं तो हिंदी लिखने का ऑफ़लाइन सॉफ़्टवेयर खोजना आपके लिए एक सरदर्द बन जाता है। ऑफ़लाइन यूनीकोड हिंदी लिखना सीखने वालों को इंडिक इनपुट और गूगल इनपुट के बाद मैं कैफ़े हिंदी टायपिंग टूल ही सुझाता हूँ। क्योंकि यह सॉफ़्टवेयर कुछ किलोबाइट्स का है और इसे इंस्टॉल करके प्रयोग करने में कोई परेशानी नहीं आती है। मैं Itbix को इसे विकसित करके मुफ़्त प्रयोग करने के लिए देने हेतु बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूँ।

Cafe Hindi Typing Tool

हिन्दी में टाइपिंग कैसे करें?

कैफेहिन्दी टाइपिंग टूल से हिन्दी में टाइपिंग करना एकदम आसान है| यदि आप टाइपिंग नहीं जानते तो इसका हिन्दीपैड (HindiPad) ले आउट यानी ट्रांसलिट्रेशन (Translietration) चुनकर सीधे टाइप कर सकते हैं। इसमें हिन्दुस्तान लिखने के लिये आपको hindustaan और कैफे हिन्दी यूनीकोड टाइपिंग टूल (Cafe Hindi Unicode Typing Tool) इसे हिन्दी में लिखता रहेगा। आप इसके जरिये बिना रुके अच्छी खासी स्पीड से टाइप कर सकते हैं।

क्या आप कृतिदेव (Krutidev) या रेमिंग्टन हिन्दी टाइपिंग (Remington Hindi Typing) के अभ्यस्त हैं?

यदि आप कृतिदेव फोन्ट्स में टाइपिंग करते रहे हैं तो कैफे हिन्दी यूनीकोड टाइपिंग टूल (Cafe Hindi Unicode Typing Tool) से आप कृतिदेव टाइपिंग स्टाइल चुनकर अपनी पुरानी आदत से ही टाइपिंग कर सकते हैं।.

इसके अलावा कैफे हिन्दी यूनीकोड टाइपिंग टूल (Cafe Hindi Unicode Typing Tool) में इंस्क्रिप्ट (In-script) और शुषा (Shusha) पद्धति से भी टाइपिंग कर सकते हैं।

यह सॉफ्टवेयर आपके लिए बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध है। यह विभिन्न वेबसाईटों से मुफ्त उपलब्ध है। आप इसे निम्न लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं| इसका साइज सिर्फ 205 KB है।

नोट: इसे चलाने के लिए आपके कम्प्यूटर में डॉटनेट फ्रेमवर्क 2 या 3.5 (.net framework 2 or 3.5) होना आवश्यक है| यदि आपके कम्प्यूटर में डॉटनेट फ्रेमवर्क 2 (.net framework 2) नहीं है तो इसे यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर लीजिये

तो फिर जल्दी से हिन्दी में लिखना शुरू कीजिए।

Keywords: cafe Hindi typing tool, easy Hindi typing, Type in Hindi

Previous articleमनचाहे गूगल फ़ॉन्ट ब्लॉगर के साथ
Next articleमाइक्रोसॉफ़्ट इंडिक इनपुट टूल 2 डाउनलोड कीजिए
Founder, Tech Prevue. Doing Pro Blogging Since 2008.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here