माइक्रोसॉफ़्ट इंडिक इनपुट 3 ‹ फ्री हिंदी टाइपिंग सॉफ़्टवेयर

विज्ञापन

माइक्रोसॉफ़्ट इंडिक इनपुट 3 “Indic Input 3” हिंदी टाइपिंग का एक बहुत उन्नत उपकरण है। इसके प्रयोग से हिंदी टंकण एकदम सरल हो जाता है। आज यह विश्वभर में सर्वाधिक प्रचलित हिंदी टाइपिंग उपकरण है। माइक्रोसॉफ़्ट इंडिक इनपुट 1 और फिर 2 के बाद अब इसका तीसरा संस्करण “इंडिक इनपुट 3” उपलब्ध है। यह नया संस्करण विंडोज़ 8 पर भी काम करता है। इस संस्करण में पिछली कई कमियों को सुधारा गया है जैसे कि नया शब्द टाइप करने के लिए दो बार स्पेसबार (Spacebar) नहीं दबाना पड़ता है। इससे आपकी टायपिंग की गति में भी सुधार आ जाता है।

Microsoft Indic Input 3 Type in Indic Languages

Microsoft Indic Input 3 is a Input tool for typing in Hindi, Marathi, Gujarati, Tamil and other Indian languages. It is very simple to use it for offline use when you’re not connected to internet. It has inbuilt on-the-fly help and predictive text input. It gives you options to enable/disable these feature. You can choose between Hindi Transliteration or Hindi Remington keyboard layout for typing. It is a perfect tool for personal or professional use.

हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं के लिए उपलब्ध नये इंडिक इनपुट संस्करण के द्वारा आप आसानी के साथ QWERTY कीबोर्ड के ज़रिए अपनी पसंद की भाषा में लिख सकते हैं। यह एप्लिकेशन माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस/ वर्डपैड/ नोटपैड आदि के साथ बहुत ही बढ़िया काम करता है। इसे अपने कम्प्यूटर में इंस्टाल/ स्थापित करना बेहद सरल है।

इस सॉफ़्टवेयर को इंस्टाल करने के लिए न्यूनतम आवश्यकता है –
. विंडोज़ 8
. विंडोज़ 7
. विंडोज़ विस्टा
. विंडोज़ एक्स पी (जिसमें भारतीय भाषाएँ सक्षम हों)

यह टूल 64 बिट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ भी काम करता है।

हिंदी इंडिक इनपुट 3 इंस्टाल करना

Install Hindi Input 3

इसे कम्प्यूटर पर इंस्टाल करने के लिए डाउनलोड की गयी सेटअप “Setup” फ़ाइल पर डबल क्लिक “Double click” करें। अब अगले उचित विकल्पों का चुनाव करते हुए आगे बढ़ते रहिए। जैसे सारे चरण पूरे हो जाते हैं यह आपको सॉफ़्टवेयर इंस्टाल होने जाने का संदेश दिखा देता है।

हिंदी इंडिक इनपुट 3 को प्रयोग करना

Using Hindi Indic Input 3

1. किसी भी ऑफ़िस एप्लीकेशन को जैसे वर्डपैड या नोटपैड को खोलिए।

2. नीचे टास्कबार “Taskbar” में आपको भाषा चुनाव का विकल्प “Language indicator” दिखायी देने लगेगा।

Microsoft Indic Input 3 Type in Indic Languages

3. “ALT+Shift Key” का प्रयोग करके आप टाइपिंग करने के लिए हिंदी और अंग्रेजी का चुनाव कर सकते हैं। हिन्दी भाषा चयनित होने पर ऑन-द-फ़्लाई सहायता “On-the-fly Help” दिखेगी।

Microsoft Indic Input 3 On the fly Help

कीबोर्ड विकल्प

Keyboard options

हिंदी इंडिक इनपुट 3 अनेक तरह के कीबोर्ड स्पोर्ट करता है। सेटिंग्स आइकन पर क्लिक करके अपने पसंद के कीबोर्ड “Keyboards” का चुनाव करिए।

भाषाओं के चयन हेतु शार्टकट कीज़

Keyboard Shortcuts to toggle between languages

ALT + Shift या CTRL + Shift + T

हिंदी इंडिक इनपुट 3 सहायता

Indic Input 3 Help

हिंदी इंडिक इनपुट 3 सहायता के लिए आप सेटिंग्स मीनू से सहायता “Help” विकल्प का चुनाव कर सकते हैं।

Microsoft Indic Input 3 Help

हिंदी इंडिक इनपुट 3 अभी डाउनलोड करिए

Download Indic Input 3

Language Windows 8 32 Bit Windows 8 64 Bit Help
Assamese Download Download Download
Bengali Download Download Download
Gujarati Download Download Download
Hindi Download Download Download
Kannada Download Download Download
Malayalam Download Download Download
Marathi Download Download Download
Nepali Download Download Download
Oriya Download Download Download
Punjabi Download Download Download
Tamil Download Download Download
Telugu Download Download Download

Keywords: Indic Input 3, Indic Input 2, Microsoft Indic Input

Previous articleएसिंक्रनस ऐडसेंस विज्ञापन यूनिट का प्रयोग कीजिए
Next articleब्लॉगर ब्लॉग के साथ जियोटैगिंग का प्रयोग करना
Founder, Tech Prevue. Doing Pro Blogging Since 2008.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here