माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस 2013 का ऑफ़लाइन संस्करण डाउनलोड कीजिए

विज्ञापन

माइक्रोसॉफ़्ट ने नया Microsoft Office 2013 रिलीज़ किया है, यह तो मैं आपको पहले ही बता चुका हूँ। यह अभी प्रिव्यू वर्शन है यानि बीटा वर्शन है। आपमें से कुछ ने तो आनलाइन डाउनलोड कर लिया लेकिन कुछ मित्रों को इसका Offline Installer चाहिए ताकि PC format करने के बाद फिर से उसे Install कर सकें।

आगे बढ़ने से पूर्व यह विडियो अवश्य देखें, यह Microsoft Office 2013 का Introduction विडियो है। यह ऑफ़िस वर्शन desktop लेकर touch devices को support करेगा।

Microsoft Office 2013 Offline Version Hindi

इसमें डिफ़ाल्ट रूप से Docs को SkyDrive पर सहेजा जा सकेगा और SkyDrive cloud account कहीं से भी accessible होगा और आप Docs को देख और परिवर्तित कर सकेगें।

Microsoft Office 2013 के लिए system requirements

Office 2013 Windows XP और Windows Vista पे Install नहीं होगा। इसके लिए आपको Windows 7 या 8 की आवश्यकता होगी। अन्य आवश्यकताएँ:

– Windows 7, Windows 8, or Windows Server 2008 R2
– At least Pentium 4 or AMD Athlon (CPUs with SSE2 support, which is almost all processors sold since 2006)
– 256 megabytes (MB) of RAM or higher 512 MB is recommended for graphics features, Outlook Instant Search, and Communicator
– 3.5 gigabyte (GB) available disk space
– 1024 x 768 or higher resolution monitor

इसे Installation और uninstallation करना बहुत सरल है। इसे Office 2007 और Office 2010 के साथ-साथ Install और प्रयोग किया जा सकता है।

Office 2013 offline installer

आप इस लिंक पर लॉगिन होकर ऑफ़लाइन संस्करण डाउनलोड कर सकते हैं।

http://www.microsoft.com/en-us/evalcenter/evaluate-office-professional-plus-2013

इसे डाउनलोड करके Install करने के बाद इसको चलाने के लिए Microsoft Office 2013 product key की आवश्यकता होगी। Product key को इस लिंक पर जाकर प्राप्त किया जा सकता है।
Microsoft Office 2013 product key

Previous articleRSSOwl – सबसे सरल Feed Aggragator
Next articleGoogle+ Profile या Page से जोड़ें ब्लॉग
Founder, Tech Prevue. Doing Pro Blogging Since 2008.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here