गूगल ने मोबाइल फ्रेंडली टेस्ट टूल (Mobile-Friendly Test tool) को काफ़ी पहले ही जारी कर दिया था, जिससे आप आसानी से पता कर सकते थे कि आपकी साइट व ब्लॉग मोबाइल डिवाइसेज़ (Mobile devices) पर ठीक से काम करता है अथवा नहीं।
गूगल अप्रैल 2014 से मोबाइल फ़्रेंडली साइट के आगे सर्च रिज़ल्ट्स में “Mobile-friendly” लेबल दर्शायेगा और हालाँकि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है लेकिन सम्भावना यही व्यक्त की जा रही है कि गूगल सर्च में इस लेबल के दिखने पर सामान्य खोजकर्ता मोबाइल डिवाइसेज़ पर उन लिंक्स को ज़्यादा खोलेगा जिनपर मोबाइल फ़्रेंडली होने का लेबल उसे दिखेगा।
हो सकता है कि आपको इस बात से फ़र्क न पड़े कि कोई खोजकर्ता क्या करता है। लेकिन जब आपको यह पता चलेगा कि यह आपके ब्लॉग और साइट की सर्च रैंक को प्रभावित करेगा तो आप थोड़ा चिंतित महसूस कर सकते हैं क्योंकि आपने बरसों अपने ब्लॉग की रैंक बढ़ाने के लिए दिन-रात मेहनत की है।
गूगल मोबाइल फ़्रेंडली साइट (Mobile friendly site) में किन बातों पर अधिक ध्यान देगा –
1. आपको अपनी साइट में उन ऐसे सॉफ़्टवेयर को प्रयोग नहीं करना चाहिए जो मोबाइल डिवाइसेज़ के लिए सामान्य न हों उदाहरण के लिए एडोबी फ़्लैश (Adobe Flash)|
2. ऐसे टेक्स्ट साइज़ का प्रयोग करें जिसे मोबाइल डिवाइसेज़ पर बिना ज़ूम किए पढ़ा जा सके|
3. आपकी साइट रिस्पांसिव और उस पर किसी पेज को पढ़ने के लिए दाएँ-बाएँ न खिसकाना पड़े और ज़ूम भी न करना पड़े।
4. साइट के किसी भी पेज पर लिंक्स को आसानी से क्लिक किया जा सके।
यदि आपने अपनी साइट या ब्लॉग डिज़ाइन करवाते समय उक्त बातों पर ध्यान दिया है तो आपकी साइट को मोबाइल फ्रेंडली होने का लेबल अवश्य मिल जायेगा।
यदि आप इन सब बातों के बारे में कम जानते हैं तो आप गूगल के मोबाइल-फ़्रेंडली टेस्ट टूल को प्रयोग करके मोबाइल फ्रेंडलिनेस जाँच सकते हैं।
यदि आपकी साइट मोबाइल फ्रेंडली है तो आप ऐसा संदेश देखेंगे।
यदि नहीं तो आपको साइट व ब्लॉग की कमियों की जानकारी दे दी जाएगी।
आपको अपने ब्लॉग की रिस्पांसिवनेस को लेकर बहुत सतर्क रहना चाहिए और अगर आपको ठीक लगे तो हमसे सम्पर्क करें। हम आपकी साइट को मोबाइल फ्रेंडली बनाने में पूरी मदद करेंगे।
mobile friendly website, mobile friendly definition, mobile friendly websites examples, mobile friendly website template, dynamic blogger templates, responsive blogger template free download, responsive blogger template 2014, premium responsive blogger template, sevida responsive blogger template, responsive blogger template gallery, responsive blogger template free 2014, responsive blogger template gratis