1990 के आस-पास ब्लॉगिंग अस्तित्व में आयी तबसे लेकर अब तक इसमें कई परिवर्तन हुए और निरंतर प्रगति इस क्षेत्र में प्रगतिशील है। आज 2013 की शुरुआत होने को है और ब्लॉगिंग के लिए तरह तरह के प्लेटफ़ार्म और सॉफ़्टवेयर उपलब्ध हैं। आज भारतीय उप-महाद्वीप में वर्डप्रेस और ब्लॉगर प्रचलन में है लेकिन ब्लॉगिंग की सीमाएँ यहीं तक बंधी हुई नहीं हैं। आप अपने पर (पंख) फैलाइए और उड़िए इंटरनेट की दुनिया में और देखिए कि ब्लॉगर से आगे भी दुनिया है जो कि बहुत उन्नत है और मज़ेदार है। जिस पर ब्लॉगिंग करना बहुत आसान है। यह सुविधाएँ आपके ब्लॉगिंग अनुभव में नये आयाम ला सकती हैं।
ब्लॉगिंग करने के लिए दो तरह के प्लेटफ़ार्म होते हैं –
1/ Hosted Platform उदाहरण – Blogger, WordPress, Tumblr etc
2/ Self Hosted Platform उदाहरण – WordPress, Joomla, Drupal etc
हम इस पोस्ट में केवल सबसे लोकप्रिय ब्लॉग सेवाओं । most popular blog services की बात करेंगे। इस तरह के प्लेटफ़ार्म पर ब्लॉग बनाना आसान होता है क्योंकि सब कुछ करा-कराया मिल जाता है और जो बचता है उसे पोस्ट कहते हैं, ये आपको ख़ुद बनानी होती है लेकिन आज कल Guest Blogging का भी प्रचलन है। Guest Blogging पर हम बात में बाद अवश्य करेंगे।
हम ब्लॉगिंग प्लेटफ़ार्म्स को उनके कार्य और सुविधा के अनुसार बाँटकर देखेंगे। हम पहले बात कर करेंगे उन प्लेटफ़ार्म की जिनमें साधारण तरह से पोस्ट बनाते हैं। यानि जिसमें एक तरह का Post Editor होता है। सामान्यत: आप इसे Blogger या WordPress के Post Editor जैसा ही समझिए।
1. वर्डप्रेस । WordPress
Home Page: https://wordpress.com
वर्डप्रेस जैसा दूसरा कुछ हो ही नहीं सकता ऐसा मेरा नहीं जिसने भी इसे प्रयोग किया उसने अनुभव किया है। ये अब तक का सबसे प्रचलित ब्लॉगिंग प्लेटफ़ार्म है। यह सभी के लिए एक बढ़िया चुनाव है लेकिन एक बात जो किसी को खटक सकती है वो कि इस पर डोमेन लगाने के लिए भी आपको मूल्य (क़ीमत) चुकाना पड़ता है। लेकिन जिन्हें डोमेन नहीं लगाना है उनके लिए इसे प्रथम पसंद होना चाहिए।
2. ब्लॉगर । Blogger
Home Page: https://blogger.com
ब्लॉगर बहुत ही अच्छा है इस दृष्टि से कि आप अपने गूगल खाते (Gmail) द्वारा लॉगिन करके झट से इसका प्रयोग कर सकते हैं। यदि आप कोडिंग करते हैं तो इसे मनचाहे ढंग से अपने रूप में ढाल सकते हैं। भारतीय उपमहाद्वीप में यह ख़ासा लोकप्रिय और प्रचलित है क्योंकि इस पर कमेंट लेना व देना बहुत सरल है किसी के द्वारा ऐसी सोच बना लेना बहुत आसान है किंतु ये बहुत बड़ा भ्रम है। ऐसा आपको इसलिए लगता है क्योंकि आप गूगल की किसी एक सेवा पर लॉगिन होने के बाद लगभग हर सेवा पर स्वत: लॉगिन हो जाते हैं। मेरी सलह है भ्रम का जाल तोड़िए और आगे बढ़िए।
3. टाइपपैड । TypePad
Home Page: http://www.typepad.com
टाइपपैड अब तक का सबसे बेहतर प्रोफ़ेशन ब्लॉगिंग प्लेटफ़ार्म है जो कि कोई मुफ़्त सेवा नहीं है। यह आम भारतीय ब्लॉगर को बहुत मँहगी पड़ सकती है। यदि आप इस सेवा का प्रयोग करेंगे तो आपको कभी-भी तकनीकि समस्याओं में उलझना नहीं पड़ेगा। टाइपपैड की तकनीकि टीम आपकी तकनीकि तक़लीफ़ों को झट से दूर कर देगी। यदि आप ब्लॉगिंग करने के लिए पैसे चुकाना चाहते हैं तो टाइपपैड का 14 दिन का ट्रायल ज़रूर परख लें।
4. लाइव जरनल । Livejournal
Home Page: http://www.livejournal.com
यह एक ब्लॉगिंग की तरह आपके जरनल को आनलाइन प्रबंधित करने का टूल या प्लेटफ़ार्म है। यह भी ख़ास लोकप्रिय है। आपने ब्लॉगर पर कमेंट में लॉगिन विकल्पों में LiveJournal खाते से लॉगिन करने का विकल्प ज़रूर देखा होगा।
अभी तक हमने जिन ब्लॉगिंग प्लेटफ़ार्म की बात की वो सभी सरलतम Post Editor वाले थे। अब जिनकी बात करेंगे। उनका Post Editor थोड़ा एडवांस है लेकिन हर दृष्टि से Simplified भी है। इन प्लेटफ़ार्म पर पहले से ही Post Editor को विभिन्न वर्गों में बाँट दिया गया है। जब आप अपने डैशबोर्ड पर होते हैं तो आप किसप्रकार की पोस्ट बना सकते हैं यह विकल्प आपके ही सामने होता है। उपलब्ध विकल्प हैं –
- Text
- Photo
- Quote
- Link
- Chat
- Audio
- Video
5. टम्बलर । Tumblr
Home Page: https://tumblr.com
यह 2009 से लेकर 2013 के बीच बहुत तेज़ गति से प्रचलित हुआ ब्लॉगिंग प्लेटफ़ार्म है। यह Micro blogging और Casual blogging ब्लॉगिंग का मिला जुला स्वरूप है। जिनको ब्लॉगिंग में कुछ नया परखना है उन्हें इसे ज़रूर प्रयोग करना चाहिए। देशी भाषा में कहूँ तो यह प्लेटफ़ार्म बहुत झकास है। सबसे अच्छी बात इस ब्लॉगिंग प्लेटफ़ार्म का Default Comment System ‘DISQUS’ है।
6. सूप । Soup
Home Page: http://soup.io
सूप भी टम्बलर की भाँति एक अनूठा ब्लॉगिंग प्लेटफ़ार्म है। यह यूरोपीय देशों में ख़ास प्रचलित है।
7. जुक्स । Jux
Home Page: http://jux.com
जुक्स एक नये ज़माने का content publishing tool है यदि आप ब्लॉगिंग से हटकर कुछ रोमांचक करना चाहते हैं तो Jux आपको ज़रूर पसंद आयेगा।
अब तक हमने जिन प्लेटफ़ार्मस् की बात की वे या तो ब्लॉगिंग प्लेटफ़ार्म्स हैं या कन्टेंट पब्लिशिंग प्लेटफ़ार्म हैं। आगे हम जिनकी बात कर रहे हैं वो Web site building platforms हैं।
8. वीब्लि । Weebly
Home Page: http://www.weebly.com
वीब्लि वेबसाइट का अनुभव देती हुई आपके लिए एक पसंदीदा ब्लॉगिंग सेवा हो सकती है। इसके बेसिक प्लान बड़े ही सीमित हैं।
9. विक्स । Wix
Home Page: http://www.wix.com
विक्स भी वीब्लि की भाँति ही ऑनलाइन वेबसाइट बनाने का प्लेटफ़ार्म है।
10. जागरण जनक्शन । Jagran Junction
Home Page: http://www.jagranjunction.com
शायद बहुत कम लोग इस बात से अवगत होंगे कि जागरण जनक्शन जो कि आपको इतना पसंद है दुनिया की पहली पसंदीदा ब्लॉगिंग सेवा के सॉफ्टवेयर पर ही काम करता है। जी हाँ आप बिल्कुल सही समझ रहे हैं ये वर्डप्रेस ‘WordPress’ ही है। 🙂
11. नवभारत टाइम्स ब्लॉग्स । Navbharat times blogs
Home Page: http://readerblogs.navbharattimes.indiatimes.com
Keywords: blog services, top blog service, most popular blog services, top blogging platforms, blogging plaforms
ul.listt2col {float: left; width: 100%; margin: 0 0 1em 0}
ul.listt2col li {float: left; width: 25%}