ब्लॉगर ने दिया नेवबार छुपाने का विकल्प

विज्ञापन
ब्लॉगर नैवबार को हटाने के लिए अब आपको किसी CSS कोड को अपने टेम्पलेट में जोड़ने की ज़रूरत नहीं रही क्योंकि ब्लॉगर ने इसे हटाने का विकल्प जोड़ दिया है। जिससे काफ़ी लोगों को सुविधा हो जायेगी जिससे उन्हें तकनीकि समस्याओं से नहीं जूझना पड़ेगा।

आइए जाने कि ब्लॉगर नैवबार को कैसे हटायें?

  1. ब्लॉगर डैशबोर्ड पर जायें और अपना ब्लॉग चुनें
  2. लेआउट विकल्प का चुनाव करें
  3. फिर ऊपर की तरफ दायीं ओर आपको नेवबार लिखा दिखेगा और उसपर एडिट पर क्लिक करें
  4. और पॉपअप विंडो में ब्लॉगर नैवबार को बंद करने के लिए अंतिम रेडियो बटन को चुनें
  5. Blogger Navbar hide option
  6. और फिर उसे सहेज दें

यदि फिर भी आपको CSS कोड से प्यार है तो…

  1. ब्लॉगर डैशबोर्ड पर जायें और अपना ब्लॉग चुनें
  2. टेम्पलेट विकल्प का चुनाव करें
  3. और ]]></b:skin> कोड की खोज करें
  4. अब ठीक इसके ऊपर नीचे दिये जा रहे कोड को पेस्ट कर दें
  5. #navbar-iframe{height:0px;visibility:hidden;display: none !important}
  6. और अपना टेम्पलेट सहेज लें

उपरोक्त दोनों ही प्रक्रियाओं के बाद ब्लॉग को रिफ्रेश करने पर ब्लॉगर नेवबार छुप जाती है।

Previous articleवायरस, जो आपकी पेनड्राइव के फोल्डर छुपा देता है!
Next articleब्लॉगर पर फ़ेविकॉन प्रयोग करना
Founder, Tech Prevue. Doing Pro Blogging Since 2008.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here