क्या इंटरनेट पर बिजनेस करने के लिए ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज़ की तलाश कर रहे हैं। फिर तो आप एकदम सही वेब पेज पर आए हैं। इस आर्टिकल में आपको एक से बढ़कर एक Online business ideas in Hindi मिलेंगे। जिनकी सहायता से आप भी इंटरनेट पर बिजनेस करके बहुत आगे जा सकते हैं और लाखों रुपये कमा सकते हैं।
काफी रिचर्स करने के बाद ही मैं Online business ideas के बारे में आपको बताने जा रहा हूँ। ऑनलाइन बिजनेस के नाम पर ठगने वाली कम्पनियों की कमी नहीं है। वो बोलती हैं कि आप हमारे साथ फ्री रजिस्टर करो और पैसे कमाओ। लेकिन कुछ दिन बाद ही आपको premium membership लेने के ईमेल भेजने लगती हैं। जिसके लिए पैसे देने पड़ते हैं, लेकिन अक्सर वहां पैसे भी चले जाते हैं और हाथ भी कुछ नहीं आता है। यानि आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया वाली कहावत सच हो जाती है। आपको किसी वेबसाइट के चक्कर में नहीं फंसना चाहिए। आइए मैं आपको वाकई कारगर best online business ideas बताता हूँ।
Best Online Business Ideas in Hindi
बेस्ट ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज़ हिंदी में
मैं यहाँ आपको ऐसे Online business ideas दूँगा जिनमें बहुत कम पैसे खर्च करने पड़ते हैं और कमाई लाखों रुपये होती है। मैंने इन्हें खुद आजमाया है और ये बिजनेस आइडियाज़ 100% काम करते हैं।
1. ब्लॉगिंग (Blogging)
दोस्तों, आप इंटरनेट पर पैसा कमाने की शुरुआत ब्लॉगिंग से कीजिए। ब्लॉगिंग घर बैठे कमाई करने का सबसे अच्छा रास्ता है। ब्लॉगिंग से आपको इंटरनेट पर पहचान मिलती है और कमाई भी होती है।
ब्लॉगिंग करने के लिए अपने मनपसंद विषय का ही चुनें क्योंकि आप उसके बारे में अधिक जानते हैं।
इस काम के सबसे पहले फ्री ब्लॉग बनाएं और उस पर Google AdSense के विज्ञापन लगा दें। जब ब्लॉग के पाठक ब्लॉग पोस्ट पढ़ने आएंगे तो उन्हें विज्ञापन दिखाई देंगे। इन विज्ञापनों पर क्लिक आने से कमाई होती है।
ब्लॉग बनाने के लिए आप Google Blogger को चुनें। इसमें विज्ञापन लगाने का Option पहले से ही मौजूद होता है। गलती से भी WordPress.com को मत चुनें, इसमें विज्ञापन लगाने के लिए पैसे देने पड़ते हैं।
2. यूटूब वीडियो मार्केटिंग (YouTube Video Marketing)
आपने YouTube पर वीडियो जरूर देखें होंगे। आपने ध्यान दिया होगा कि वहां वीडियो प्ले होते ही विज्ञापन भी दिखाई देते हैं। YouTubers इसी से लाखों रुपए कमाते हैं, आप भी ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए अच्छे अच्छे जानकारी से भरपूर वीडियो बनाकर YouTube पर अपलोड करने होंगे। इसके लिए आपको YouTube Channel बनाकर YouTube Partner Program से जुड़ना होगा। इसके बाद आपके वीडियो पर विज्ञापन दिखाई देंगे और आपकी कमाई होगी।
3. एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)
बात online business ideas हो और एफिलिएट मार्केटिंग का नाम न आए, ऐसा तो नहीं हो सकता है। इसमें ऑनलाइन मार्केट में बिकने वाले प्रोडक्ट्स का प्रमोशन इस तरह से करना होता है कि सामने वाला खरीदने के लिए राजी हो जाए। प्रोडक्ट क्या है, उसका क्या फायदा है, वैसे ही दूसरे प्रोडक्ट की बजाय उसे क्यों खरीदें, उसकी अच्छाई और उसकी बुराई को इस तरह ग्राहक के सामने रखते हैं कि वह मंत्र मुग्ध हो जाए और वह प्रोडक्ट खरीद ही ले। प्रोडक्ट की हर बिक्री पर आपको तय कमीशन मिलता है।
एफिलिएट मार्केटिंग से Make money online के सपने को पूरा किया जा सकता है। आप अपने ब्लॉग या फिर YouTube Channel से एफिलिएट मार्केटिंग का काम कर शुरु करें।
4. फ्रीलांसिंग (Freelancing)
अगर आपके अंदर कोई Skill है तो आप घर बैठे Freelancing के जरिए लाखों रुपये कमा सकते हैं। Skill का मतलब है जैसे वेबसाइट बनाना, ग्राफिक डिजाइन करना, मोबाइल एप्प बनाना, ऑनलाइन ट्यूशन देना आदि।
इंटरनेट पर सर्च करें तो ऐसी बहुत सी वेबसाइटें है जिन पर रजिस्टर करके फ्रीलांसिंग की जा सकती है। ऐसी वेबसाइटों लोग freelancers की तलाश करते हैं और आपको काम मिलता है।
Best Freelancing Websites: Truelancer.com, Freelancer.com, Upwork.com, Elance.com, Fiverr.com
5. विज्ञापनों पर क्लिक करना (Click Ads)
इंटरनेट पर बहुत से नेटवर्क विज्ञापनों का क्लिक करने के पैसे देते हैं। हाँ ऐसी वेबसाइटें है जो सच में Ads Click करने के पैसे देती है। जो लोग इंटरनेट के बारे में कम जानते हैं और उनके अंदर कुछ नया सीखने की क्षमता कम है, वो लोग इस काम से भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इस काम में टाइम बहुत देना पड़ता है।
Best PTC Sites: Neobux, Innocurrent, Scarlet-clicks, Buxp, GPTPlanet, Donkeymails, JillsClickCorner, Ayuwage, Clixsense, Point2shop, InboxDollars, Easyhits4u
6. पेड ऑनलाइन सर्वे (Paid Online Surveys)
पेड ऑनलाइन सर्वे कराने वाली साइट पर रजिस्टर करके कोई भी ऑनलाइन कमाई कर सकता है। इसमें न तो बहुत मेहनत लगती है और न ही किसी Skill की जरूरत होती है। इसमें आपको दिए गए सर्वे को भरना होता है, अपनी व्यक्तिगत राय से अवगत कराना होता है। बस इसी काम के आपको पैसे मिलते हैं।
Best Online Paid Survey Websites: Swagbucks, Toluna, Vivatic, MySurvey, Valued Opinions, OnePoll, YouGov, Ipsos i-Say, Survey Bods, PopulusLive, Global Test Market, Opinion Outpost, MyView, OpinionWorld
7. ई-बुक बेचिए (Sell E-books)
अगर आपके अंदर लेखक छुपा है तो उसे पहचानिए। आप अपने पसंद के विषय पर ईबुक लिखें और जिन्हें Amazon Kindle, Google Books जैसी वेबसाइटों पर बेचकर पैसे कमाये जा सकते हैं।
8. CPA
जिस तरह से affiliate marketing है, वैसा ही CPA भी होता है। एफिलिएट मार्केटिंग में प्रोडक्ट बिकने पर कमीशन मिलता है जबकि CPA में User Actions के पैसे मिलते हैं। User action जैसे मोबाइल नम्बर, ईमेल आदि जानकारी देना।
Best CPA networks: MaxBounty, Clickbooth, PeerFly, ClickDealer, CPAWAY, Above All Offers, Panthera Network, Cpamatica, CrakRevenue, admitad, CPA Lead, Matomay, MundoMedia, W4
9. लेख लिखना (Content Writing)
नई नई चीजें पढ़ना, कुछ नया सीखना और उनके बारे में लिखना भी ऑनलाइन कमाई का साधन बन सकता है। आज बहुत से बड़े ब्लॉग और साइटें कंटेंट लिखने के पैसे देती हैं। आपको उनकी पसंद का कंटेंट लिखकर उन्हें बेचना होता है। इसके अलावा Guest Articles से भी कमाया जा सकता है।
Best Websites for Content Writers: iWriter, HireWriters, Textbroker, Fiverr, Seoclerks, Upwork, Freelancer, Guru, Flexjobs, Craiglist, LinkedIn
10. अन्य घर बैठे पैसे कमाने के तरीके
इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके बहुत हैं जैसे – Online trading, data entry jobs, virtual assistants, selling skills
अगर आप इस लेख कोई बेहतरीन Online business idea जुड़वाना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके बताएं। आप ईमेल पर उसके बारे में लिखकर भेज सकते हैं। हम उसके बारे में आपके नाम के साथ जोड़ेंगे।
उम्मीद है कि मेरे द्वारा बताए गए ऑनलाइन बिजनेस आडियाज़ आपको पसंद आएंगे और इनसे आपको घर बैठे पैसा कमाने में मदद मिलेगी।
Online data entary
महत्वपूर्ण जानकारी !
साझा करने के लिए धन्यवाद !