Trace mobile number in India– यदि आपको बार-बार कोई मिस काल आ रही है। फ़ोन उठाकर हेलो हेलो करने के बाद भी आपको कोई जवाब नहीं मिलता है। यदि आप अपने दोस्तों के प्रैंक खेलने से बहुत परेशान महसूस करते हैं। यदि आपको अंजान नम्बर से रोमैंटिक मैसेज आते हैं। यदि आपको ऐसा मैसेज मिला जिसमें लिखा है कि आपने लाखों रुपये उपहार में जीते हैं और आप इस बात से अचम्भित हैं। और अब आप जानना चाहते हैं कि आपको कहाँ से ये फ़ोन और मैसेज आ रहे हैं, तो इसकी जानकारी प्राप्त करना मुश्किल नहीं है। आज बड़ी आसानी से मोबाइल नम्बर ट्रेस किये जा सकते हैं।
आज हम टॉप 15 सेवाओं के लिंक पेश कर रहा हूँ, जिनके ज़रिए केवल मोबाइल नम्बर टाइप करके एक क्लिक में जान पायेंगे कि मोबाइल उपभोक्ता किसी कम्पनी का सिम प्रयोग कर रहा है, वह किस प्रदेश का है और उसका मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर कौन है? इनमें कुछ सेवाएँ इसके अतिरिक्त अन्य आवश्यक जानकारी भी उपलब्ध कराती हैं।
भारत में मोबाइल नम्बर ट्रेस करना
15 Mobile Number Trace Karne Wali Services
1. TrueCaller
समय के साथ TrueCaller mobile number trace करने वाली बढ़िया सेवा के रूप में सामने आई है। जो लोग इसे प्रयोग करते हैं। उनके Contact List में जुड़े हुए लोग ट्रूकालर से ट्रेस किए जा सकते हैं।
आज न केवल ऑनलाइन बल्कि एंड्रायड मोबाइल में TrueCaller App install करके आप जान सकते हैं कि आपको कौन फोन कर रहा है। इसमें किसी मोबाइल नम्बर को Spam mark करने और Block करने का विकल्प है। इसके लिए आपको TrueCaller पर account बनाना होगा।
Link: https://www.truecaller.com/
2. Facebook
जी हाँ, आप फ़ेसबुक का सर्च बार प्रयोग करके किसी को भी उसके मोबाइल नम्बर से ट्रेस कर पाएंगे। अगर आपके पास कोई मोबाइल नम्बर है, जिससे आपको फ़ोन आता है। अगर उस आदमी ने उस नम्बर से अपना फ़ेसबुक अकाउंट वेरीफ़ाई किया होगा तो आप उस व्यक्ति की फेसबुक प्रोफाइल देख पाएंगे।
फ़ेसबुक से मोबाइल नम्बर ट्रेस करने पर ज़्यादा जानकारी मिलने की संभावना रहती है। इसे ज़रूर आज़माकर देखें।
Link: https://www.facebook.com
2. Site2SMS.com
Site2SMS के यूज़र्स जो इसे यूज़ कर चुके हैं और उन्होंने वहां अपनी कांटैक्ट लिस्ट बनाई है, वहां उनका सारा डेटाबेस सुरक्षित है। आप इस साइट की मोबाइल ट्रेसिंग सर्विस का प्रयोग करके किसी मोबाइल नम्बर की जानकारी कर सकते हैं। आप लकी हुए तो आपको उस मोबाइल नम्बर के ओनर का नाम भी दिखाई दे जाएगा।
Link: http://site2sms.com/mobile-number-tracker
3. Way2SMS
Way2SMS भी Site2SMS की तरह ही काम करती है। आप इसे ज़रूरत पड़ने पर प्रयोग करके देखिए।
Link: http://site24.way2sms.com/jsp/LocateMobile.jsp
4. Bharatiya Mobile – Trace Mobile Number
भारतीय मोबाइल नम्बर ट्रेस करनी वाली वर्षों पुरानी सेवा है। इससे आप मोबाइल नम्बर की लोकेशन, ऑपरेटर, सिगनलिंग आदि की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
Link: http://trace.bharatiyamobile.com/
5. India Trace
इण्डिया ट्रेस भी एक पुरानी सेवा है। जिसकी सेवाओं से लोग फायदा उठा रहे हैं। आप इसे इस्तेमाल करके मोबाइल कर सकते हैं।
Link: http://www.indiatrace.com/trace-mobile-number-location/
6. Bmobile.in
यह भी अच्छी सेवा है जो bhartiya mobile और India Trace की तरह काम करती है।
Link: http://bmobile.in/
7. Mobile Tracker India
Link: http://tracker.mobileringtonesstore.com/
8. HackTrix
Link: http://www.hacktrix.com/trace-mobile-phone-location-and-service-provider-details/index.php
9. Spot The Lost
Link: https://www.spotthelost.com/trace-mobile-number.php
10. Mobile Number Tracker
Link: http://www.mobilenumbertracker.com/
11. TechDreams
Link: http://www.techdreams.org/trace-mobile-information-location-and-service-provider
12. SMS Gateway Center
Link: https://www.smsgatewaycenter.com/trace-mobile/
13. Etrace.in
Link: https://etrace.in/mobile-number-tracker/
14. SMSZe.com
Link: https://smsze.com/tracemobile
15. Findandtrace
Link: http://www.findandtrace.com/trace-mobile-number-location
आशा है कि आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी। यदि हाँ तो मज़ेदार और काम की जानकारियों के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलों करें। 🙂
smsze trace mobile is best
List me add kar dia bhai!
mobile number tracker best hai sir
mobile location track knowledge kuch bhi nahi tha, apne vistar se btaya.
thanks for sharing post