ब्लॉगर में पोस्ट फ़ीड फ़ूटर का प्रयोग करना

विज्ञापन

While someone read your blog via feed reader then it is possible to show him a custom message or advertisement below each post. In Blogger blogs this option is known as Post Feed Footer. Footer message could contain anything like your blog url and copyright notice. If you want to monetize your feed then you can use advertisement code to display ads but you can’t show Google AdSense ads. This might help to you get backlink while someone share your post on his blog. Keep reading this post for more information and share you views through comments if you find something difficult in this.

जैसा कि आप जानते हैं कि ब्लॉग पोस्ट को फ़ीड के माध्यम से भी पढ़ा जा सकता है। आज अनेक लोग आपका ब्लॉग फ़ीड से पढ़ते हैं क्योंकि अनेक फ़ीड रीडर्स कम्प्यूटर और स्मार्टफ़ोंस के लिए उपलब्ध हैं। इनका प्रयोग बहुत सुविधाजनक है। इनके पाठक एक ही जगह अनेक ब्लॉगों की नयी पोस्टें प्रकाशित होते ही पढ़ सकते हैं।

ब्लॉगर में एक बहुत अच्छी सुविधा है जिसके द्वारा आप फ़ीड में अपने पोस्ट के अंत में फ़ूटर नोट दे सकते हैं। फ़ूटर नोट में आप अपने ब्लॉग का पता और कॉपीराइट नोटिस जोड़ सकते हैं क्योंकि जब फ़ीड रीडर में आपकी पोस्ट पढ़ता है तो आपकी साइट का सीधा लिंक नहीं जुड़ा होता है। इसी कारण जब कोई आपकी पोस्ट फ़ीड से कॉपी करके चोरी करके अपने ब्लॉग पर प्रकाशित करता है तो आपकी साइट का सीधा लिंक नहीं होने से आपको पोस्ट चोरी होने की सूचना बैकलिंक के द्वारा नहीं मिल पाती है। यदि आप अपने ब्लॉग से कमाई का इरादा रखते हैं तो फ़ूटर नोट में ऐडसेंस छोड़कर अन्य किसी कम्पनी के विज्ञापन का कोड भी लगा सकते हैं, जिससे आपकी अच्छी आमदनी हो सकती है। आपको किसी भी रूप में अपने ब्लॉग से कमाई का कोई मौक़ा नहीं छोड़ना चाहिए।

Add Blogger Post Feed Footer

फ़ूटर नोट को प्रयोग करने के लिए आवश्यक है कि –
1. आप ब्लॉग पोस्ट्‌स फ़ीड “Blog Posts Feed” को फ़ुल “Full” सेट रखें।
2. इसमें आप 500 शब्दों का कोई भी संदेश या विज्ञापन कोड प्रयोग कर सकते हैं।

पोस्ट फ़ीड फ़ूटर जोड़ना

इसके लिए आपको अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड पर जाकर अपने ब्लॉग की सेटिंग्स में बदलाव करने होंगे।
1. ब्लॉग की सेटिंग्स “Settings” में जायें
2. इसके बाद अन्य “Other” विकल्प का चुनाव कीजिए
3. अब साइट फ़ीड “Site feed” के अंतर्गत अलाउ ब्लॉग फ़ीड “Allow Blog Feed” को कस्टम “Custom” सेट कीजिए
4. अब इसके बाद ब्लॉग पोस्ट्‌स फ़ीड “Blog Posts Feed” को फ़ुल “Full” सेट कीजिए
5. अब पोस्ट फ़ीड फ़ूटर “Post Feed Footer” के सामने दिये बॉक्स में मनचाहा संदेश या कोड जोड़िए
6. अंत में सेव सेटिंग्स “Save settings” बटन को दबाकर बदलाव सुरक्षित कर दीजिए

हम नीचे एक स्क्रीनशॉट दे रहे हैं जिसमें ऊपर बताये गये चरणों को दर्शाया गया है।

Blogger Post Feed Footer
How to use Blogger Post Feed Footer?

इस प्रकार आप अपने फ़ीड में हर पोस्ट के नीचे मनचाहा संदेश जोड़ देते हैं और यह आपके पाठकों को फ़ीडरीडर में सभी पोस्टों के नीचे दिखायी देने लगता है।

आपको यह पोस्ट कैसी लगी या आपको इस कार्य को करने में कोई परेशानी है तो हमें कमेंट करके बतायें।

Previous articleब्लॉगर में डिफ़ाल्ट फ़ीड को फ़ीडबर्नर फ़ीड पते से बदलना
Next articleब्लॉग फ़ीड में पोस्ट का सारांश दिखायें
Founder, Tech Prevue. Doing Pro Blogging Since 2008.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here