Post feed redirect URL is a very useful option to manage blog feed on Blogger blogs. By this option you can redirect default blog post feed URL to new Feedburner feed URL. With Feedburner feed URL you can track stats related to blog feed and manage newsletter subscribers if newsletter option is enabled. Single unique feed URL is a simply best way to keep all readers at one place and increase the feed readers count. I hope this article will help you to setup this option on your blog. Keep reading this post and share you views through comments if you find something difficult or convey some thoughts with me and our readers.
हम सभी जब ब्लॉग पर लिखते हैं तो वह पोस्ट ब्लॉग के साथ-साथ फ़ीड के द्वारा भी फ़ीड रीडर्स पर पढ़ी जा सकती है। लेकिन ब्लॉगर के डिफ़ाल्ट फ़ीड को यदि न्यूज़ लेटर के रूप में ईमेल पर प्राप्त करना हो तो हम इसके लिए फ़ीडबर्नर का प्रयोग करते हैं। न्यूज़ लेटर में आपकी पोस्ट किसी भी सब्स्क्राइबर को उसकी अपनी ईमेल पर प्राप्त हो जाती है। लेकिन ऐसा करने पर आपके फ़ीड के दो पते हो जाते हैं। एक तो वह जो ब्लॉगर का डिफ़ाल्ट फ़ीड पता है और दूसरा वह जो डिफ़ाल्ट फ़ीड पते को फ़ीडबर्नर खाते में बर्न करने पर प्राप्त होता है। इस प्रकार कोई भी व्यक्ति आपके ब्लॉग पोस्टों को इन दोनों पते के माध्यम से पढ़ सकता है। इन दोनों फ़ीड पतों के उदाहरण इस प्रकार हैं –
ब्लॉगर का डिफ़ाल्ट फ़ीड पता
https://taknikdrashta.com/feeds/posts/default
फ़ीडबर्नर से प्राप्त नया फ़ीड पता
http://feeds.feedburner.com/techprevue/Hindi
लेकिन बेहतर तो ये है कि जब आप फ़ीडबर्नर का नया पता बर्न कर लें तो पहले वाले फ़ीड पते को नये पते पर रिडायरेक्ट करा लें। इसका मतलब है कि जब कोई आपका पुराना फ़ीड पता खोलने पर नया फ़ीडबर्नर वाला पता खुल जाता है। ऐसा करने से अनेक लाभ हैं –
1. आप अपने फ़ीड से सम्बंधित आँकड़ों देख सकते हैं
2. आप न्यूज़लेटर सब्स्क्रीप्शन बॉक्स को ब्लॉग पर प्रयोग कर सकते हैं
3. आपकी पोस्ट या उसका सारांश आपके पाठकों को उनकी ईमेल पर मिल जाता है
4. आप अपने सब्स्क्राइबर्स प्रबंधित कर सकते हैं
5. आप अपने सब्स्क्राइबर्स सम्बंधित आँकड़े देख सकते हैं
डिफ़ाल्ट फ़ीड पते को फ़ीडबर्नर पते पर रिडायरेक्ट करना
इसके लिए आपको अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड पर जाकर अपने ब्लॉग की सेटिंग्स में बदलाव करने होंगे।
1. ब्लॉग की सेटिंग्स “Settings” में जायें
2. इसके बाद अन्य “Other” विकल्प का चुनाव कीजिए
3. अब साइट फ़ीड “Site feed” के अंतर्गत पोस्ट फ़ीड रिडायरेक्ट पता “Post Feed Redirect URL” के आगे दिये बॉक्स में फ़ीडबर्नर या अन्य किसी सुविधा से बर्न किये पते को भर दीजिए
4. अंत में सेव सेटिंग्स “Save settings” बटन को दबाकर बदलाव सुरक्षित कर दीजिए
हम नीचे एक स्क्रीनशॉट दे रहे हैं जिसमें ऊपर बताये गये चरणों को दर्शाया गया है।
इस प्रकार आप अपने पुराने डिफ़ाल्ट फ़ीड पते को नये फ़ीड पते पर रिडायरेक्ट कर लेते हैं। इससे आप इस नये फ़ीड पते को सभी के साथ शेअर करके अपने फ़ीड पाठकों को अधिक सुविधा दे सकते हैं और पाठकों की संख्या बढ़ा सकते हैं। ब्लॉग पर आने वाले और फ़ीड सब्स्क्राइब करने वाले पाठकों को भी नया फ़ीड पता ही प्राप्त होता है। जो कि बहुत छोटा और याद रखने में सरल हो सकता है।
आप अपनी राय हमें टिप्पणी करके दे सकते हैं।
Keywords: