ब्लॉग लिखते समय तीज-त्यौहार और विशेष अवसरों जैसे जन्मदिन पर हम कोई विडियो रिकॉर्ड (Record) करके ब्लॉग पर अपलोड (Upload) करना चाहें या विडियो ब्लॉगिंग करने के लिए विडियो को अपलोड करना चाहें – तो गूगल ब्लॉगर में इसके लिए क्या सुविधा है? विडियो अपलोड करने का विकल्प कहाँ मिलेगा? विडियो कैसे अपलोड होता है? या ब्लॉग पोस्ट में विडियों कैसे लगाया जाता है? – जैसे अनेक प्रश्न हमारे में मन दुविधा उत्पन्न करते हैं। आज हम ब्लॉगर ब्लॉग्स में विडियो अपलोड करने की सुविधा पर सरल शब्दों में चर्चा करेंगे। जिससे सभी ब्लॉगर ज़रूरत पड़ने पर ब्लॉग पोस्टों में विडियो अपलोड करके अपने जीवन के महत्त्वपूर्ण पलों को दोस्तों के साथ बाँट सकें।
गूगल ब्लॉगर टीम ने अभी हाल ही में इस सुविधा को सरल बनाते हुए इसे एक नयापन दिया है। इस बदलाव से आप किसी भी ब्लॉग पोस्ट में कोई नया या यूटूब पर मौजूद विडियो बहुत सरलता से कम से कम समय में अपलोड कर या जोड़ सकेंगे।
How to post a video? – A most common question asked many times. But there is a different answer is on this blog because Google Blogger team has made some very serious changes to make video uploading and posting simpler than ever before. If you want to upload and post videos into a blog post then you have number of options to do that. You can upload a new video or search video from YouTube or do Web-Cam recording or upload video from phone i.e. lots of options to make video posting or blogging better. This post will guide you all possible ways or options to insert a video into a blog post step by step. I believe this post will be beneficial for you and you’ll learn video posting in an interactive way. I have made a step by step tutorial to make video posting visual for all readers whether a proficient or beginner. If you find anything difficult please write us anytime. We’ll try to answer all questions asap.
आइए जानते हैं कि एक ब्लॉग पोस्ट में विडियो किस प्रकार अपलोड किया जाता है या जोड़ा जाता है –
1. सबसे पहले ब्लॉगर में लॉगिन होकर नयी पोस्ट बनाना शुरु करें।
2. किसी भी पोस्ट में विडियो अपलोड करने के लिए आवश्यक है कि आप पोस्ट एडिटर को कम्पोज़ मोड (Compose mode) में प्रयोग करें। यानि अगर HTML मोड (HTML mode) में पोस्ट एडिटर (Post editor) हो तो कम्पोज़ मोड में स्विच (Switch) कर लें। इसके लिए नीचे दिया गया चित्र देखें।
3. इसके बाद “Insert a video” आइकन पर क्लिक करें। जिससे आपके सामने एक पॉपअप बॉक्स (Popup box) आ जायेगा और जिसमें विडियो अपलोड करने या जोड़ने के विकल्प दिये होंगे। आपकी सहायता के लिए चित्र नीचे दिये जा रहे हैं।
क) यदि आप अपने कम्प्यूटर से नया विडियो अपलोड करना चाहते हैं तो चित्र में दिखाये गये सभी चरण (Steps) पूरे करें।
ख) यदि आप यूटूब पर मौजूद विडियो खोजकर उसे पोस्ट के साथ जोड़ना चाहते हैं तो चित्र में दिखाये गये सभी चरण पूरे करें।
ग) यदि आप अपने यूटूब खाते (YouTube Account) में अपलोड किए गये पुराने विडियो को पोस्ट में लगाना चाहते हैं तो चित्र में दिखाये गये सभी चरण पूरे करें।
घ) यदि आप अपने गूगल प्लस खाते में मोबाइल या कम्प्यूटर में अपलोड किए गये विडियो को पोस्ट में लगाना चाहते हैं तो चित्र में दिखाये गये सभी चरण पूरे करें।
ङ) यदि आप वेबकैम (Web Cam) से विडियो रिकॉर्ड करके पोस्ट में लगाना चाहते हैं तो चित्र में दिखाये गये सभी चरण पूरे करें।
ऊपर बताये गये पाँच तरीक़ों से आप अपनी ब्लॉग पोस्ट में आसानी से विडियो अपलोड करके लगा सकते हैं। जब आप विडियो अपलोड करके लगाते हैं तो वह इस प्रकार से दिखता है –
यदि अभी भी आपको किसी प्रकार की सहायता चाहिए तो नि:संकोच होकर प्रश्न पूछें। समय मिलते ही हम आपके सभी प्रश्नों के उत्तर देंगे।
Post videos on Blogger, Post video into blog post, upload video into blog post, upload video on Blogger, Embed video on Blogger, Embed video into blog post, Post videos Blogger Help