पोथी डॉट कॉम द्वारा ब्लॉग को बदलिए ईबुक में

विज्ञापन

पोथी डॉट कॉम एक ऑनलाइन ईबुक बनाने की सुविधा है जिसके द्वारा आप अपने ब्लॉग को ईबुक में बदल सकते हैं। पोथी डॉट कॉम १६-फरवरी-२००८ से आपको अपनी पुस्तकें छापने की सुविधा दे रही है। पोथी को Mudranik Technologies Pvt. Ltd. के अंतर्गत जया झा (Jaya Jha) के द्वारा चलाया जा रहा है।

हम में से अधिकांश लोग हिन्दी ब्लॉगर कविता, कहानियों और लेखों / Poetry, Stories and Articles के बड़े शौक़ीन होते हैं। जो भी लोग ब्लॉग पर अपनी कविता, कहानी या लेख प्रकाशित करते हैं। मुझे ऐसा लगता है कि यदि उनको एक ऐसा विकल्प मिले जिसके द्वारा वो अपनी रचनाएँ एक ईबुक के रूप में सहेज पायें तो उनको असीम आनंद एवं हर्ष होगा। ई-पुस्तक के रूप में अपनी रचनाएँ सहेज कर रखने के कई लाभ हैं:

१. पहला तो यह कि आप ई-पुस्तक डाउनलोड लिंक / Ebook download link अपने ब्लॉग पर शेयर कर सकते हैं,
२. दूसरा कि दोस्तों के द्वारा मांगे जाने पर आप ई-पुस्तक उन्हें ई-मेल (Email) कर सकते हैं,
३. तीसरा आप अपने पास सभी छापी रचनाओं कि एक प्रति सुरक्षित (Keep backup copy) रहेगी, इत्यादि…

book smith pothi.comपोथी डॉट कॉम अभी आपको केवल ब्लॉगर और वर्डप्रेस के लिए यह सुविधा दे रही है। आशा है भविष्य में यह अनेको-अनेक प्लेटफार्म सपोर्ट करेगा। पोथी द्वारा बनने वाली इस पुस्तक में आप अधितम १०० पोस्टें प्रकाशित कर सकते हैं और यदि आप पोस्टों का प्रकाशन आप तिथि अनुसार करेंगे तो आपको मात्र १ वर्ष की ही पोस्टें छाप पायेंगे। इसके अतिरिक्त आप पुस्तक का मुख्य पृष्ठ , प्रस्तावना पृष्ठ और समर्पण पृष्ठ छापने की भी सुविधा देती है। साथ ही इसमें पुस्तक कि पोस्टों में ब्लॉग पोस्ट के साथ संलग्न चित्र और तिथि को छापने या न छापने का भी विकल्प है। आप पुस्तक का शीर्षक, उपशीर्षक और लेखक स्वत: निर्धारित कर सकते हैं।

नोट: यदि आपको पुस्तक छापते समय निम्न सन्देश दिखाई दे तो आपको अपने गूगल खाते से लोगिन (Login) करना अनिवार्य होगा। ऐसा करने से ब्लॉग२बुक को फीडबर्नर खाते का नियंत्रण मिल जाता है और आपकी पुस्तक छप जाती है।

Pothi - Blog2Book - User Guide - Google Access

पोथी डॉट कॉम – ब्लॉग२बुक द्वारा अपने ब्लॉग को ई-पुस्तक में बदलना

पोथी डॉट कॉम द्वारा ई-पुस्तक बनाने के लिए सबसे पहले पोथी ऐप ‘BookSmith from Blog to Book‘, http://blog2book.pothi.com/app तक जाना होगा। इसके बाद आपको चित्रानुसार नीचे दर्शाए गए सभी चरण पूरे करने होंगे।

Pothi - Blog2Book - User Guide - Snap 1
Enter blog address and select platform – Blogger or WordPress
Pothi - Blog2Book - User Guide - Snap 2
Review blog posts to publish as a ebook
Pothi - Blog2Book - User Guide - Snap 3
Customize ebook before publishing. Select Cover and add Preface and Dedications.
Pothi - Blog2Book - User Guide - Snap 4 Preface
Add Preface to your ebook
Pothi - Blog2Book - User Guide - Snap 5 Dedication
Add Dedication to your ebook
Pothi - Blog2Book - User Guide - Snap 6 Publishing
Give publication instruction and download button

उपरोक्त चरण पूरे कर लेने पर आपको Download Button दिखाई देगा। जिस पर क्लिक करके आप ई-पुस्तक डाउनलोड कर सकते हैं। आप चाहें तो पोथी द्वारा अपनी पुस्तक का प्रिंट प्रारूप भी मंगवा सकते हैं।

Pothi - Blog2Book - User Guide - Snap 7 Download
Download options after successful printing of ebook

पोथी डॉट कॉम – ब्लॉग२बुक के बारे में सभी सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर आपको इस पृष्ठ पर मिलेंगे
http://blog2book.pothi.com/faq/#convert-any-blog

आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगी। यह जानकारी आपके एवं आपके मित्रों के काम आयेगी।

Previous articleनया ब्लॉगर टेम्पलेट अपलोड करना और पुराना पुन: स्थापित करना
Next articleब्लॉग पोस्ट उपलब्ध न होने पर स्वत: मुख्य पृष्ठ कैसे खुले
Founder, Tech Prevue. Doing Pro Blogging Since 2008.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here