Negative SEO means hard work but no result. Your competitor might kill your search engine ranking and cause downfall of internet business. Harmful SEO done in jealousy or competition might cause a big risk. So it is required to be attentive and always keep your eyes and mind open to look for it. Webmaster Tool and Disavow Tool are most powerful solution for this. Negative SEO can be cause by bad link, unnatural anchor text, virus or malware, domain redirect, fake social profile etc. Negative SEO details in Hindi might helpful for Hindi Blogger so here is complete information for you. Non Hindi user might translate this article in their native language.
नेगटिव या नकारात्मक एसईओ का अस्तित्व है और यह गूगल सर्च में आपकी साइट के प्रदर्शन “Performance” को ख़राब करता है। आपकी साइट पर मौजूद बेकार लेख व अन्य सामग्री, स्पैमी लिंक्स और कृत्रिम एंकर टेक्स्ट, ये सबूत हैं कि आपकी साइट नेगटिव एसईओ की शिकार है। यह बहुत मुश्किल है कि आप ऐसे हमले से बच सकें, जबकि आपकी साइट या ब्लॉग बहुत बड़ा हो, यह असम्भव है कि आपकी साइट सदा सुरक्षित रहे।
समबन्धित कड़ियाँ:
– नेगटिव एसईओ की शिकार वेबसाइट को पहचानें
– गटिव एसईओ से बचाव और सुरक्षा के उपाय
– नेगटिव एसईओ के हमले की रोकथाम कीजिए
नेगटिव एसईओ क्या है?
What is Negative SEO?
नेगटिव एसईओ तब होता है जब कोई व्यक्ति अनैतिक, ब्लैक हैट तकनीक का प्रयोग करके आपकी साइट की सर्च इंजन में रैंक को प्रभावित करता है। आपकी साइट को नुकसान पहुँचाने वाला व्यक्ति हर वो काम करता है जिसे गूगल जैसे सर्च इंजन के द्वारा करने के लिए मना किया जाता है। यद्यपि नकारात्मक एसईओ के कई रूप होते हैं, इनमें से इन तरीक़ों से आपकी साइट पर हमला किया जा सकता है:
1. असम्बंधित कीवर्ड का प्रयोग करके आपकी साइट के बुरे लिंक बनाना
2. आपकी साइट हैक करके उसमें दुर्भावना पूर्ण कोड डालना
3. आपकी कम्पनी की नक़ली या जाली सोशल प्रोफ़ाइल बनाना
नेगटिव एसईओ क्यों नुकसान कर सकता है?
Why Negative SEO is harmful?
गूगल शायद आपको नेगटिव एसईओ और असली स्पैमर के बीच का अंतर न बताये, इसलिए आपको अपनी साइट के लिंक्स और ट्रैफ़िक पर कड़ी नज़र रखनी होगी। नयी साइटें और ब्लॉग सामान्य स्थितियों में टारगेट नहीं की जाती हैं, लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होता है। बड़ी और लोकप्रिय साइटों पर अक्सर निशाना साधा जाता है।
गूगल ने इस बारे में सभी को सचेत करना शुरु किया है और इसके लिए वेबमास्टर टूल और डिसावाउ टूल “Webmaster Tool and Disavow Tool” के द्वारा समाधान दे रहा है। इसी से प्रभावित होकर आज सभी लोग सम्भावित नुकसान से बचने की कोशिश में लगे हुए हैं।
चाहे अच्छा एसईओ हो या बुरा एसईओ। नेगटिव एसईओ एक जान बूझकर किया जाने वाला काम है। इससे साइट को स्पैम किया जाता है या सर्च इंजन में रैंक कम करने के लिए ओवर-ऑप्टिमाइज़ “Over-optimize” किया जाता है या गूगल द्वारा पेनाल्टि के लिए टारगेट किया जाता है।
नेगटिव एसईओ के प्रकार
Types of Negative SEO
दुर्भाग्यपूर्ण है कि नेगटिव एसईओ बहुत अच्छे ढंग से काम करता है और आपकी साइट को अलग-अलग तरीक़ों से नुकसान पहुँचाने की पूरी ताक़त रखता है। इसलिए नेगटिव एसईओ के बारे में पूरी जानकारी ले लीजिए इससे पहले आप गूगल के बैन हैमर से पीट दिए जायें।
नेगटिव एसईओ अनेक प्रकार का है जो आपके बिजनेस को चौपट कर सकता है:
बुरे लिंक्स
Bad Links
आपके प्रतियोगी या बुरा चाहने वाले आपके साइट को कुछ डॉलर देकर ऐसी साइटों पर लिंक करवा सकता है जिससे आपकी मेहनत पर रातों रात पानी फिर जाये। ऐसे लिंक बुरे लिंक कहे जाते हैं जो आपकी कड़ी मेहनत का फल आपको न पाने दें। ऐसे लिंक आपकी साइट को सर्च में स्थान प्राप्त करने से रोकने के लिए होते हैं। इस प्रकार से लिंक बनाना लिंक फ़ार्मिंग “Link farming” कहा जाता है जिससे आपको आसानी से गूगल पेनाल्टि “Google penalty” मिल सकती है। लिंक फ़ार्मिंग में वेबसाइटों का ग्रुप बनाकर एक दूसरे के बीच इंकमिंग लिंक्स संख्या बढ़ायी जाती है।
यदि आपके प्रतियोगी जलन न ख़त्म होने वाली हो तो वह चाहकर आपकी साइट को गूगल के द्वारा बैन करवा सकता है। कुछ आक्रामक नेगटिव एसईओ आपकी साइट के एक पेज को टारगेट करके उसके अंतर्गत आने वाले सबपेज “Subpage” को लो-क्वालिटी लिंक “Low quality link” से सम्बद्ध करते हैं।
अननैचुरल या कृत्रिम एंकर टेक्स्ट
Unnatural Anchor Text
अननैचुरल एंकर टेक्स्ट एक ऐसा लिंक है जो कि एक ऐसे पेज या लिंक पर लगाया है जो किसी भी तरह उससे सम्बंधित नहीं है। यह सामान्य नेगटिव एसईओ है जिससे आपकी साइट की रैंक कम हो सकती है और आपको गूगल से पेनाल्टि मिल सकती है। इसप्रकार, यह पक्का करना आवश्यक है कि जिस की-वर्ड को लेकर आपकी साइट को किसी पेज या लिंक पर जोड़ा गया है वह एकदम सही है।
डोमेन रिडारेक्ट
Domain Redirect
किसी डोमेन का 301 रिडारेक्ट 90-99 लिंक जूस या अपनी रैंक, जिस पेज पर वह भेजा जा रहा है, उस पेज को दे देता है। यदि इसका प्रयोग नेगटिव एसईओ के तौर पर किया जाये तो –
– आपके डोमेन पर असम्बंधित या बैन साइट को आपके डोमेन पर रिडायरेक्ट करके
– आपके साइट पर गैम्बलिंग, एसईओ, फ़ार्मा या वयस्क डोमेन को आपके डोमेन पर रिडायरेक्ट करके
वायरेस या मालवेयर
Virus or Malware
मालवेयर का प्रयोग करके आपकी वेबसाइट में घुसपैठ की जा सकती है। यदि हैकर द्वारा आपकी साइट के एच टी एम एल सोर्स कोड में कोई दुर्भावनापूर्ण कोड प्रयोग कर दिया जाये तो गूगल आपकी साइट को सर्च से निकाल देता है। अक्सर इसका पता तब चलता है जब वेबमास्टर टूल खाते में आपको अलर्ट मिलता है या कोई गूगल में आपकी साइट को खोजते समय यह संदेश देखता है।
एक वायरस या ट्रोजेन होर्स आपके वेबसाइट की ट्रस्ट रेटिंग पर बुरा प्रभाव डाल सकता है। इसके कारण आपकी साइट को अविश्वसनीय घोषित की जा सकती है। वर्डप्रेस हैक और सीक्वल इंजेक्शन “WordPress hack and SQL injection” नेगटिव एसईओ के लिए उपयोग किये जाने वाले प्रमुख हथियार हैं। ऐसी स्थिति में आपकी साइट पर विजिट करने वाले यूज़र यह संदेश देखते हैं – “यह साइट आपके कम्प्यूटर को नुकसान पहुँचा सकती है”।
जाली सोशल प्रोफ़ाइलों का प्रयोग
Fake Business Profile
आपसे प्रतियोगिता रखने वाला आपके बिजनेस की जाली सोशल प्रोफ़ाइल बनाते हैं और आपके बिजनेस को नुकसान पहुँचाने की कोशिश करते हैं। अपने प्रतियोगी के नाम से ब्लॉग चलाना और उनके नाम से डोमेन चलाना इस प्रकार से नेगटिव एसईओ के दो साधारण तरीक़े हैं।
समस्या को और गंभीर बनाना
Making problem more serious
साइट पर अटैक करने के इसके अतिरिक्त और भी तरीक़े हैं –
1. साइट को ऐसे पेज से लिंक करना जो उपस्थित ही न हो
2. साइट के कंटेंट को अनेक प्रतियाँ बना देना (इससे गूगल का ध्यान खिंच ही जाता है)
आशा है कि आपको नेगटिव एसईओ के बारे में जानकार सावधान होने का अवसर मिला होगा।
Combat Negative SEO, Recover from Negative SEO, Protect your site from Negative SEO, Prevent Negative SEO, negative seo attack, negative seo tactics, negative seo techniques, negative seo fiverr, negative seo services, negative seo matt cutts, negative seo illegal, negative seo backlinks