फ़ायरफ़ॉक्स पर बुकमार्क और पासवर्ड का बैकअप लीजिए

विज्ञापन

जब कभी हम इंटरनेट ब्राउज़र “Internet Browser” की बात करते हैं तो मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स “Mozilla Firefox” ख़याल अनायास ही आ जाता है। अगर बात की जाए तो इससे स्थिर और बेहतर ब्राउज़र शायद ही कोई है। इसमें अनेक गुण हैं जिनके विषय में चर्चा की जाए तो एक ब्लॉग लिखा जा सकता है। इसके सबसे नये संस्करण के बारे में बात करें तो इसमें एक बहुत ही अच्छी सुविधा मौजूद है, जिसका प्रयोग आप सभी को अवश्य करना चाहिए। यह सुविधा सिंक “Sync” कहलाती है। जिसका प्रयोग करके आप फ़ायरफ़ॉक्स के बुकमार्क, ब्राउज़िंग इतिहास, सहेजे गये पासवर्ड, फ़ायरफ़ॉक्स ऐड-आंस, खोली गयी टैब्स और सेटिंग्स “Bookmarks, History, Passwords, Add-ons, Tabs and Preferences” को फ़ायरफ़ॉक्स सर्वर पर सहेज सकते हैं। जिससे आप अपने कम्प्यूटर को फ़ार्मेट “Format Computer” करने के बाद जब भी फ़ायरफ़ॉक्स इंस्टाल करेंगे तो आप सिंक सुविधा का प्रयोग करके सारी सामग्री और सेटिंग्स वापस पा सकते हैं। इसलिए आपको कम्प्यूटर फ़ार्मेट करने से पहले फ़ायरफ़ॉक्स सम्बंधित किसी चीज़ का बैकअप लेने की आवश्यकता नहीं रहती है। साथ ही कभी भी आप किसी दूसरे कम्प्यूटर पर अपने फ़ायरफ़ॉक्स की सेटिंग्स को लोड कर सकते हैं।

How to set up Firefox Sync

How to setup Firefox Sync?

आइए जानते हैं कि फ़ायरफ़ॉक्स सिंक को सेटअप “Set up Firefox Sync” किया जाता है। नीचे दिये गये स्क्रीनशॉट इस काम में आपकी पूरी मदद करेंगे।

1. सबसे पहले ऊपर दाहिनी ओर दिये फ़ायरफ़ॉक्स मीनू पर क्लिक कीजिए “Click on Firefox Menu”। फिर चित्रों के अनुसार सारे चरण पूरे कीजिए।

How to set up Firefox Sync

2. ऊपर बताये गये चरण पूरे करने बाद आपको एक वेरीफ़िकेशन ईमेल “Verification Email” प्राप्त होती है। जिसके द्वारा आप फ़ायरफ़ॉक्स सिंक एकाउंट को वेरीफ़ाइ कराते हैं।

How to set up Firefox Sync

3. फ़ायरफ़ॉक्स सिंक एकाउंट को वेरीफ़ाइ करा लेने के बाद आप यह चुन सकते हैं कि आप फ़ायरफ़ॉक्स सर्वर पर क्या-क्या सिंक करना चाहते हैं?

How to set up Firefox Sync

इस प्रकार ऊपर बताये गये सभी चरण पूरा करने बाद फ़ायरफ़ॉक्स सर्वर पर आपका डेटा सिंक “Sync Data to Firefox Server” होना शुरु हो जाता है। आपको इसके बाद कुछ नहीं करना पड़ेगा।

अतिरिक्त सहायता के लिए हम एक विडियो भी दे रहे हैं।

Keywords: Set up Firefox Sync, Firefox Sync, Bookmark Backup

Previous articleतकनीक द्रष्टा फ़ोरम – ब्लॉग सम्बंधित हर सम्भव सहायता
Next articleब्लॉग पर पुराना हटाकर नया पेज नेवीगेशन लगाइए
Founder, Tech Prevue. Doing Pro Blogging Since 2008.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here