गूगल ब्लॉगर में कस्टम डोमेन पर HTTPS कैसे लगाएं

विज्ञापन

ब्लॉगर टीम को बधाई कि उन्होंने कस्टम डोमेन पर HTTPS / फ्री एसएसएल सर्टिफिकेट / Free SSL Certificate इंस्टाल करने की सुविधा कर दी है। अब आप अपने कस्टम डोमेन वाले ब्लॉग पर फ्री एसएसएल सर्टिफिकेट लागू कर पाएंगे। जिससे आपका ब्लॉग HTTP की जगह HTTPS पर खुलने लगेगा। पहले यह सुविधा केवल ब्लॉगस्पॉट सब-डोमेन के लिए ही उपलब्ध थी। गूगल ब्लॉगर इस्तेमाल करने वाले वेबमास्टर्स एसएसएल सर्टिफिकेट प्रयोग नहीं कर सकते थे। यह सुविधा Let’s Encrypt के माध्यम से दी जा रही है।

Enable Free SSL HTTPS on Custom Domain - Google Blogger

इसके पहले की आप अपने ब्लॉग पर फ्री एसएसएल सर्टिफिकेट को प्रयोग करें, आइए एसएसएल सर्टिफिकेट और इसके फायदे जानते हैं।

एसएसएल सर्टिफिकेट क्या है?

What is SSL Certificate?

Secure Socket Layer को संक्षेप में SSL लिखा जाता है, जो आपके ब्लॉग की सुरक्षा की गारंटी होता है। ऑनलाइन पर्सनल जानकारी या पैसे भेजते समय अपनी जानकारी को सुरक्षित रखना होता है, इसलिए एक सुरक्षित कनेक्शन चाहिए। एसएसएल सर्टिफिकेट यह काम करता है, जो यूजर और वेब सर्वर के बीच इंक्रिप्टेड कनेक्शन / Encrypted connection बनाता है। जिससे किसी तीसरे व्यक्ति को वह जानकारी हासिल नहीं हो पाती है।

अगर आप किसी वेबसाइट पर एसएसएल सर्टिफिकेट है तो वह HTTPS पर खुलती है। लेकिन अगर कोई साइट झूठा एसएसएल सर्टिफिकेट या HTTPS कनेक्शन बना रही है और इसका सर्टिफिकेट वेरीफाइड नहीं है, तब वेब ब्राउजर चेतावनी संदेश दिखाता है।

Pretending ssl certificate https connection

HTTPS कनेक्शन क्यों चाहिए?

Why HTTPS Connection is Recommended?

एसएसएल सर्टिफिकेट वाली साइटों को गूगल सर्च इंजन रैंकिंग में थोड़ा फायदा देता है। जिससे आप अपने प्रतिस्पर्धियों को पीछे छोड़ सकते हैं। ब्लॉग पर HTTPS Connection लागू करने से पहले कुछ बातों पर ध्यान दें:

– आपको गूगल सर्च कंसोल में ब्लॉग दुबारा सबमिट करना होगा और साथ ही साथ साइटमैप भी क्योंकि आपकी साइट का URL https://www.yoursite.com जैसा हो जाएगा।

– आपको ब्लॉग पर Non-SSL होस्ट पर मौजूद इमेजों को SSL होस्ट पर ले जाना पड़ेगा। यानि हर इमेज का URL https से शुरु हो न कि http से।

– आपको सभी ब्लॉग विजेट्स बदलने पड़ेंगे जो Non-SSL होस्ट पर हैं।

– कुछ दिनों के लिए ब्लॉग पर ट्रैफिक घट सकता है। गूगल दुबारा से आपके सभी पेजों को इंडेक्स करेगा। इसलिए स्विच करते समय गलती की कोई गुंजाइश न छोड़ें।

कस्टम डोमेन पर HTTPS लगाने की विधि – गूगल ब्लॉगर

How to Enable Blogger HTTPS (FREE SSL Certificate) for Custom Domain?

1. ब्लॉगर डैशबोर्ड पर साइन इन करें

2. HTTPS लागू करने के लिए ब्लॉग चुनें

Pick A Blogger Blog to Enable HTTPS

3. Settings > Basic > HTTPS पर जाएं

Go to Settings > Basic > HTTPS

4. HTTPS availability में YES चुनें

Enable HTTPS Availability on A Blog- Google Blogger

HTTPS लागू होने में थोड़ा समय लग सकता है। पेज को रिफ्रेश कर दें।

5. HTTPS redirect में YES चुनें

Enable HTTPS Redirect on A Blog- Google Blogger

इस विकल्प को ऑन करने से HTTP पर आने वाला ट्रैफिक HTTPS पर रिडायरेक्ट हो जाएगा।

आपको बधाई! आपने ब्लॉगर ब्लॉग प्रयोग करते हुए कस्टम डोमेन पर HTTPS / फ्री एसएसएल सर्टिफिकेट / Free SSL Certificate लगा लिया है। अब जरूर ही आपके ब्लॉग की सर्च इंजन रैंक बढ़ेगी और ब्लॉग यूजर्स के लिए सुरक्षित हो जाएगा। अब देर किस बात की अपने ब्लॉग को https लगाकर सोशल मीडिया और दोस्तों के साथ शेअर कीजिए।

Keywords – ssl for blogger custom domain, ssl certificate for blogger, blogger https, get https for blogger custom domain

Previous articleनए वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए शेयर्ड होस्टिंग क्यों खरीदें
Next articleसेल्फ होस्टेड वर्डप्रेस गूगल ब्लॉगर से अच्छा क्यों है?
Founder, Tech Prevue. Doing Pro Blogging Since 2008.

11 COMMENTS

  1. आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन भारत भूषण और ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है। कृपया एक बार आकर हमारा मान ज़रूर बढ़ाएं,,, सादर …. आभार।।

  2. आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन भारत भूषण और ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है। कृपया एक बार आकर हमारा मान ज़रूर बढ़ाएं,,, सादर …. आभार।।

  3. विनय जी, बहुत बढिया जानकारी दी हैं आपने! लेकिन आपने यह तो बताया ही नहीं कि निम्नलिखित कार्य कैसे किए जाएं-
    • सभी ब्लॉग विजेट्स कैसे बदलेंगे जो Non-SSL होस्ट पर हैं?
    • ब्लॉग पर Non-SSL होस्ट पर मौजूद इमेजों को SSL होस्ट पर कैसे ले जायेंगे?
    • गूगल सर्च कंसोल में ब्लॉग और साइटमैप दुबारा कैसे सबमिट करेंगे?
    कृपया यह जानकारी दीजिएगा।

    • नमस्कार ज्योति जी,
      – Non-ssl host वाले विजेट्स हटाने होंगे, जो कि आपको Third party developers से मिले हों
      – Non-ssl images ko http -> https करके सही कर सकते हैं, इसके लिए पोस्ट एडिट करनी होगी
      – Google search console में अभी जो साइट और साइटमैप जुड़ा है उसको हटाकर नए https वाले URL और उसके Sitemap को सबमिट करना होगा

  4. क्या गूगल एडसिन में भी कुछ बदलना पड़ेगा?
    Google search console में अभी जो साइट और साइटमैप जुड़ा है क्या उसको डिलीट कर के फिर से दुबारा ब्लॉग जोड़ना पड़ेगा?

    • गूगल ऐडसेंस में HTTPS वाला URL भी सबमिट कर दो। वैसे इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी। गूगल ऐडसेंस बॉट खुद समझ लेगा।
      गूगल सर्च कंसोल से HTTP वाली Property (यानि पुराना ब्लॉग URL) Delete कर दो और HTTPS वाला ब्लॉग URL जोड़कर फिर से Sitemap submit करना होगा।

  5. https इनेबल होने के बाद गूगल ads के ads दिखने बंद हो गए .
    क्या करूँ भाई ?

    • HTTPS enable होने से Ads दिखना बंद नहीं होते हैं। चेक करो कि Ads.txt बनाई है या नहीं, ब्लॉग पर इस पर भी पोस्ट है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here