क्या आप ब्लॉग बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं या फिर आप इंटरनेट मार्केटिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आप शुरुआत सेल्फ होस्टेड वर्डप्रेस वेबसाइट / Self-hosted WordPress website बनाकर कर सकते हैं। यह काम पहले पहले थोड़ा मुश्किल लगता है, पर मेरी मानिए बहुत आसान है। ध्यान रहे इस काम के लिए फ्री वेब होस्टिंग / Free web hosting का खयाल भी दिमाग से निकाल दें, क्योंकि इनमें बहुत कम सॉफ्टवेयर फीचर्स दिए जाते हैं और हार्डवेयर रिसोर्सेज भी लिमिटेड होते हैं। अगर आपने फ्री वेब होस्टिंग इस्तेमाल की तो बहुत सारी टेक्निकल दिक्कतें आएंगी। इसकी बजाय शेयर्ड होस्टिंग प्लान / Shared hosting plan लेना अधिक फायदेमंद है।
किसी भी ब्लॉगर को वेब होस्टिंग चुनते समय एक विश्वसनीय, लोकप्रिय और सस्ती शेयर्ड होस्टिंग / Cheap shared hosting को कम्पेयर कर लेना चाहिए। जिससे कम बजट में अच्छी शेयर्ड होस्टिंग / Best shared hosting लेने का निर्णय लेना आसान हो जाए। आज इंटरनेट पर तरह तरह के वेब होस्टिंग पैकेज बिक रहे हैं –
1. शेयर्ड होस्टिंग / Shared Hosting
2. क्लाउड होस्टिंग / Cloud Hosting
3. वीपीएस / VPS
4. डेडिकेटेड होस्टिंग / Dedicated Hosting
लेकिन ब्लॉगर इनमें से किसे खरीदें, इसमें कंफ्यूज रहते हैं। आगे आप जानेंगे कि नए ब्लॉगर को कौन-सा होस्टिंग पैकेज लेना चाहिए। उनके लिए सबसे बढ़िया विकल्प क्या है?
हम पहले आपको बता चुके हैं कि वेब होस्टिंग लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए कौन सा होस्टिंग पैकेज एक नए ब्लॉगर को लेना चाहिए, इस पर चर्चा करते हैं।
नए ब्लॉगर के लिए बेस्ट वेब होस्टिंग
Best Web Hosting for New Bloggers
पहले तो जानें कि तकनीकी रूप से होस्टिंग दो तरह की हैं –
1. लिनिक्स होस्टिंग / Linux Hosting
2. विंडोज होस्टिंग / Windows Hosting
इन दोनों होस्टिंग्स में मुख्य रूप से चार तरह की वेब होस्टिंग सर्विस होती हैं –
1. शेयर्ड होस्टिंग
2. क्लाउड होस्टिंग
3. वीपीएस
4. डेडिकेटेड होस्टिंग
ब्लॉगिंग की शुरुआत करते समय सेल्फ होस्टेड वर्डप्रेस के लिए लिनिक्स शेयर्ड होस्टिंग / Linux shared hosting अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके कई कारण हैं –
1. नई वेबसाइट पर ट्रैफिक कम आता है
2. शेयर्ड होस्टिंग काफी सस्ती होती है
3. शेयर्ड होस्टिंग को मैनेज करना आसान है
4. साथी ब्लॉगर तकनीकी सहायता कर सकते हैं
5. तकनीकी सहायता की बहुत आवश्यकता नहीं होती है
6. अगर साइट बंद करनी पड़े तो कम नुकसान है
आप होस्टिंग लेकर उस पर किस तरह की वेबसाइट चलाना चाहते हैं, सभी तकनीकी जरूरतें इसी पर निर्भर करती हैं। जैसे जैसे आपकी साइट पर विजिटर्स बढ़ने लगेंगे, आपको अधिक सर्वर रिसोर्सेज चाहिए होंगे। सर्वर रिसोर्सेज की कमी के कारण साइट धीमी या भी बंद हो जाती है। इसके बाद आपको उसे ऑप्टिमाइज करना होगा। जिससे वेबसाइट की स्पीड बढ़ जाएगी। डेटाबेस ऑप्टिमाइज करने को कई वर्डप्रेस प्लगिन आते हैं, जिससे काम आसान हो जाता है। कभी कभी वर्डप्रेस प्लगिन बहुत सर्वर रिसोर्सेज खाते हैं, इसलिए जितने कम प्लगिन इस्तेमाल करें, उतना अच्छा है। इतना कुछ करने के बाद भी काम न चले शेयर्ड होस्टिंग को क्लाउड होस्टिंग या वीपीएस में अपडेट कर लीजिए।
गूगल वेब स्पैम इंजीनियर Matt Cutts यह बात साफ कर चुके हैं कि शेयर्ड होस्टिंग प्रयोग करने से सर्च इंजन रैंक पर कोई असर नहीं पड़ता है। बस आपकी वेब होस्टिंग का अपटाइम बढ़िया (99.9+) होना चाहिए। इसका मतलब है कि आपकी साइट 99.9% खुलेगी।
वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए शेयर्ड होस्टिंग
Best Shared Hosting for WordPress blogs
आप इंटरनेट पर सर्च करें तो लगभग सभी कम्पनियां दावा करती हैं कि वो कम कीमत में सबसे बढ़िया वेब होस्टिंग बेच रही हैं। लेकिन सबसे बढ़िया वेब होस्टिंग के साथ आपको सबसे बढ़िया कस्टमर सपोर्ट भी मिलना चाहिए। कस्टमर सपोर्ट के बिना बेव होस्टिंग की दुनिया में गाड़ी आगे नहीं बढ़ती है।
आप शेयर्ड होस्टिंग लेते समय CPanel, PHP version, SSL, FTP और SSH जैसे फीचर्स के बारे में जरूर पूछें। किसी भी वेबसाइट को हैक करने के लिए DDOS attack होना आम है। वेब होस्टिंग कम्पनी से इस बारे में भी बात करें। पूरी तरह जांच परख लें कि जिस सर्वर पर आप वेबसाइट बनाने वाले हैं, वह पूरी तरह सुरक्षित है। आप कस्टमर रेटिंग्स पढ़कर विश्वास कर सकते हैं। गूगल पर सर्च करके किसी वेब होस्टिंग कम्पनी की सर्विसेज के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है। इसके लिए समय जरूर निकालें।
मैंने कई वेब होस्टिंग सर्विसेज इस्तेमाल की हैं, जिसके आधार पर आपको बता रहा हूँ।
Bluehost
आपको शुरुआत Bluehost shared hosting के साथ करनी चाहिए। यह बहुत ही विश्वसनीय सेवाएं देती है। वर्डप्रेस का आधिकारिक ब्लॉग भी इसे इस्तेमाल करने को उत्साहित करता है। कुछ खास अवसरों और तीज त्योहार के समय कई तरह के बेहतरीन ऑफर आते हैं। जिससे आप होस्टिंग के साथ फ्री डोमेन और 50-60% तक छूट पा सकते हैं।
Hostgator
यह भी बहुत अच्छी वेब होस्टिंग कम्पनी है जो ग्राहकों को बढ़िया टेक्निकल सपोर्ट देने को विख्यात है। मेरी राय है कि आप Baby plan लेकर अपनी वेबसाइट होस्ट करें। इस प्लान में आप एक से अधिक वेबसाइट चला सकते हैं। आज कम SSL Certificate HTTPS वाली साइट का ज़माना है। इसके लिए आपको बिजनेस प्लान ले सकते हैं, जिसके साथ फ्री SSL Certificate मिलता है। इस पर भी कुछ खास अवसरों और तीज त्योहार के समय इस पर कई तरह के बेहतरीन ऑफर आते हैं। जिनका लाभ आप ले सकते हैं।
- होस्टगेटर होस्टिंग प्लान देखें
BigRock
मैंने काफी समय तक प्रयोग किया है, यह भी अच्छी वेब होस्टिंग है। बहुत से हिंदी ब्लॉगर्स पर इस भरोसा करते हैं। इस पर भी समय समय पर आकर्षक ऑफर्स आते हैं।
- बिगरॉक होस्टिंग प्लान देखें