अगर आप एक डिजिटल मार्केटिंग कंपनी (अंग्रेजी: Digital Marketing Company) के मालिक हैं और आप बिजनेस ब्लॉग (अंग्रेजी: Business Blog) चला रहे हैं तो आप सेल्स को प्रभावित किए बिना अपने स्टार्टअप बिजनेस ब्लॉग से पैसा कमा सकते हैं।
हम हमेशा से ही किसी स्टार्टअप बिजनेस ब्लॉग पर ऐडसेंस या उसके अल्टरनेटिव (अंग्रेजी: AdSense and alternatives) को इस्तेमाल करने को मना करते हैं। क्योंकि इससे आपका वैल्यूएबल कस्टमर छिन सकता है। एडसेंस या दूसरे नेटवर्क अक्सर आपके प्रतिस्पर्द्धियों के विज्ञापन दिखाते हैं।
स्टार्टअप बिजनेस ब्लॉग पर कौन से विज्ञापन लगाएं
इस आर्टिकल में हम आपको पैसा कमाने के लिए स्टार्टअप बिजनेस ब्लॉग पर किन विज्ञापनों को लगाना चाहिए इसकी जानकारी देंगे।
एडसेंस और दूसरे ऐड नेटवर्क कंटेक्सचुअल विज्ञापन (अंग्रेजी: Contextual advertisement) दिखाते हैं। यह वह विज्ञापन होते हैं जो आपके कंटेंट से संबंधित होते हैं। अगर आपने वेबहोस्टिंग पर आर्टिकल लिखा है तो विज्ञापन भी वेबहोस्टिंग सर्विसेज से सम्बन्धित ही होगा।
हम आपको ऐसा सीक्रेट बताने वाले हैं जिससे इंडस्ट्री में अच्छे संबंध स्थापित होते हैं और आप बिना कोई बिक्री (अंग्रेजी: Lead) खोए अच्छी कमाई कर पाएंगे।
व्हाइट लेबल सेलर या प्राइवेट लेबल सेलर क्या है
ऐसा मानकर चलते हैं कि आप एक रिसेलर होस्टिंग कंपनी (अंग्रेजी: Reseller Hosting Company) चला रहे हैं। आपका कोई क्लाइंट आपसे वेब होस्टिंग खरीद रहा है। अब उसे वेब डिजाइन, सोशल मीडिया प्रमोशन, एसईओ जैसी सर्विसेस की आवश्यकता होगी। जिससे वह अपनी वेबसाइट को आगे बढ़ा सके। इस स्थिति में आप अपनी इंडस्ट्री के किसी व्हाइट लेबल सेलर या सर्विस प्रोवाइडर (अंग्रेजी: White Label Seller or Service Provide) से पार्टनरशिप कर लें। जिससे आपको उस बड़ी कंपनी का नाम मिल जाएगा और आप पर लोग अधिक विश्वास करेंगे। अंततः आपकी सेल्स बढ़ जाएगी और आप ज्यादा पैसे कमा पाएंगे।
आपके लिए यह जानना बहुत रोचक होगा कि बड़ी-बड़ी मल्टीनेशनल कंपनीज अपने को ग्लोबल बनाने के लिए दूसरी छोटी या बड़ी कंपनियों को अपना काम सब-लीज कर देती हैं यानि काम बांट देती हैं।
आप भी यह काम कर सकते हैं। इसके लिए आपको उस कंपनी के मार्केटिंग और बिजनेस मैनेजमेंट डेवलपमेंट मैनेजर (अंग्रेजी: Marketing and business development manager) से बात करनी होगी। और उसे बताना होगा कि आप उनके व्हाइट लेबल सेलर बनना चाहते हैं। अगर इंडस्ट्री में आप अपना अच्छा मकाम बना चुके हैं तो आपको उस कंपनी के सीईओ या डायरेक्टर से सीधे अपॉइंटमेंट लेना चाहिए और पार्टनरशिप करनी चाहिए।
हो सकता है आप जिस कंपनी के साथ पार्टनरशिप करना चाह रहे हैं वह हो प्राइवेट लेबल प्रोग्राम (अंग्रेजी:Private Label Program) ऑफर नहीं करती है। लेकिन आपको फिर भी उनसे बात करनी चाहिए ताकि वह आप को पहला मौका दें। इसके लिए आप एक फाइल या रिपोर्ट बनाकर अपने साथ ले जाएं और उन्हें दें। इससे उन्हें आपके बिजनेस प्लान (अंग्रेजी: Business plan) की जानकारी मिलती है।
कस्टमर्स को एड-ऑन सर्विस के बारे में एजुकेट करें
आपका क्लाइंट आपके लिए बहुत इंपॉर्टेंट होना चाहिए। उससे दी गई सर्विस सबसे बेस्ट होनी चाहिए इसलिए आप ऐसी कंपनी के साथ ही टाई-अप करें जो इन्हें एड-ऑन सर्विस (अंग्रेजी: Add-on service) के रूप में दे रही हो। न कि आपके प्रतिस्पर्धी के रूप में।
आप अपनी साइट पर एक ऐसा पेज बनाएँ जिससे आपका क्लाइंट आपको अपनी रिक्वायरमेंट भेज सकें। आप इसके लिए एक कॉन्टेक्ट फॉर्म बना सकते हैं या डायरेक्ट ईमेल एड्रेस वहां दे सकते हैं। ऐसा करने से आपके क्लाइंट की रिक्वायरमेंट सीधे आप तक पहुंच जाएगी और उसकी जानकारी केवल आपके पास सुरक्षित रहेगी।
ध्यान दें कि आपकी ईमेल छोटी और प्रोफेशनल होनी चाहिए – जैसे [email protected] । इससे आपके कस्टमर को उसे याद रखने और सेव करके रखने में आसानी होगी।
अगर आप यह काम पहली बार कर रहे हैं तो एक परफेक्ट वर्क फ्लो (अंग्रेजी: Perfect work flow) बनने में कुछ समय लगेगा। लेकिन एक बार जब आपके और उस कंपनी के बीच अच्छा संबंध बन जाएगा तो वह आपका काम तेजी से करेंगे। सच तो यह है कि कोई भी प्रोग्रेसिव कंपनी आपके ऑफर को मना नहीं करेगी, क्योंकि इससे उनकी सेल्स बढ़ती है। जो आपके लिए फायदेमंद होने के साथ-साथ उनके लिए भी फायदे का सौदा होती है। आपको हमेशा याद रखना चाहिए कि आप उस एड-ऑन सर्विस के जरिए खुद को आगे बढ़ाना चाहते हैं। इसलिए अपने हितों का पूरा ध्यान रखें।
बहुत बार ऐसा देखा गया है कि कुछ कंपनियां पहले ही इस बात की जानकारी कर लेना चाहती हैं कि आपके स्टार्टअप बिजनेस ब्लॉग से उनको कितना फायदा मिल सकता है। ऐसे में अगर आप उन्हें कन्विंस (अंग्रेजी: Convince) नहीं कर पाते हैं तो वह आपके साथ कोई डील नहीं करती हैं। इस परिस्थिति में आपकी सोशल और नेगोशीएशन टेक्निक (अंग्रेजी: Social and negotiation skills) काम आती है।
आप ऐसे फ्रीलांसर या छोटे स्टार्टअप को चुन सकते हैं, जिसके साथ आपने पहले भी काम किया है। जिसने आपको क्वालिटी सर्विस दी है और आप उसके साथ आसानी से काम कर सकें।
कोई भी वेब डिजाइन या सोशल मीडिया मार्केटिंग कंपनी एक रिटेलर होस्टिंग बिजनेस शुरू कर सकती है। जो अपने कस्टमर को होस्टिंग या डोमेन नेम बेच सकती है। जिससे आपका कस्टमर हमेशा आपका बनकर रह सकता है।
एफिलिएट मार्केटिंग
कई बिजनेस मॉडल (अंग्रेजी: Busines model) ऐसे होते हैं जिनके साथ ऊपर बताया गया तरीका काम नहीं करता है। पर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसी स्थिति में आप अपने ब्लॉग को एफिलिएट मार्केटिंग (अंग्रेजी: Affiliate marketing) के द्वारा मनीटाइज (अंग्रेजी: Monetize) कर सकते हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग में आप अपने कस्टमर को सीधे सर्विस प्रोवाइडर के साथ कनेक्ट कर देते हैं और सेल्स का कमीशन आपको मिलता है। इससे अच्छी कमाई हो जाती है।
उदाहरण के तौर पर अगर आप एक डिजिटल मार्केटिंग कंपनी चला रहे हैं तो आप अपने बिजनेस ब्लॉग पर वेब डिजाइन सर्विस, वेब होस्टिंग सर्विस, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन सर्विस, सोशल मीडिया मार्केटिंग सर्विस जैसे एफिलिएट प्रोग्राम को प्रयोग करें। लेकिन ध्यान रखें एफिलिएट मार्केटिंग में आप अपने प्रतिद्वंदी का कोई प्रोडक्ट या सर्विस प्रमोट ना करें।
साथ ही साथ आप अपने कस्टमर को एफिलिएट मार्केटिंग लिंक के द्वारा उस सर्विस की जानकारी दे सकते हैं। जो आपकी सेवाएं लेने के बाद उसके लिए ज़रूरी हैं।
एडवर्टाइजमेंट पेज
आपने कई ब्लॉग्स पर “एडवर्टाइज विद अस” का पेज बना देखा होगा। यह एक बहुत महत्वपूर्ण पेज है। इस पेज को देखकर आप से कई कंपनियां संपर्क करेंगी। जिसमें से कुछ कंपनियों के साथ आप काम करना जरूर पसंद करेंगे। विज्ञापन सीधे ही मिल जाएं तो अच्छी कमाई की जा सकती है। इसलिए अगर आपने अब तक “विज्ञापन करें” पेज नहीं बनाया है तो फौरन बनाएं।
अपने बिजनेस ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाने के और भी तरीके हैं, जिनसे अच्छी कमाई की जा सकती है। लेकिन किसी भी विज्ञापन को लगाते समय ध्यान में रखें कि उस विज्ञापन पर आपका पूरा कंट्रोल हो।
सभी बड़े ब्लॉगर एफिलिएट मार्केटिंग करने की सलाह देते हैं। एक हाई ट्रैफिक ब्लॉग से कमाई करने का यह सबसे बढ़िया और आसान तरीका है।
अगर आपके दिमाग में और भी बेहतरीन सुझाव हैं, तो हमारे पाठकों के साथ जरूर शेयर करें।
Keywords – startup blog monetization, business blog monetization, make money with startup business blog
Very Good Information!