जिसे लोग ख़रीदना चाहते हैं अगर आप वो चीज़ बना रहे हैं तो आपकी कम्पनी में सभी काम करना चाहेंगे। इस मौसम में स्टार्टअप की बहार है, समय के साथ यह फलेगा और फूलेगा। इतना ही नहीं, इसमें आगे बढ़ने के कहीं बेहतर अवसर है और लेकिन फिर भी आपको हाइप से बचना चाहिए। कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें चूहों की दौड़ कम है और दूसरे क्षेत्रों से आगे बढ़ने के ज़्यादा बढ़िया अवसर हैं। आइए 4 ऐसे बिजनेस स्टार्टअप के बारे में जानते हैं, जिनसे आप मार्केट में आसानी से पैर जमा सकते हैं।
4 बिजनेस स्टार्टअप जिनमें मुनाफ़ा है
1. फ़ूड सेक्टर
इस बिजनेस नीश (Niche) में इस वक़्त बहुत प्रोत्साहन की ज़रूरत है। इस क्षेत्र में बहुत से अग्रणी खिलाड़ी पहले से मौजूद हैं। तो भी, फ़ूड बेस्ड स्टार्टअप कम्यूनिटी में इंवेस्ट करने पर शानदार रिज़ल्ट आ सकते हैं। आप बहुत अच्छा माल भी कमा सकते हैं। बस शुरुआत में आपको क्षेत्रीय खाने को लोगों के दिल में उतारना है, फिर आप देशभर के पकवान आसानी से बेच पायेंगे।
2. फ़ैशन सेक्टर
आज के समय मार्केटप्लेस में फ़ैशन से जुड़ी सर्विसेज को प्रोत्साहन की ज़रूरत है। फ़ैशन के क्षेत्र में काउंसिलिंग से लेकर स्टाइलिंग सेशन तक कुछ भी किया जा सकता है। इसमें अन्य बिजनेस की अपेक्षा इंवेस्टमेंट कम है क्योंकि ज़्यादातर काम आपके नॉलेज से होता है। इसी वजह से दूसरे बिजनेस स्टार्टअप की अपेक्षा इसमें अधिक रिटर्न मिल जाता है। फ़ैशन स्टार्टअप का सर्विस बेस्ड मॉडल लम्बी रेस का घोड़ा है, बजाय की आप गुड्स और प्रोडक्ट पर काम करें।
3. एजुकेशनल सर्विसेज
ऐसा माना जाता है कि एजुकेशनल सर्विस बेस्ड स्टार्टअप बहुत मुनाफ़ा दे सकते हैं। ट्यूटरिंग से लेकर काउंसिलिंग सर्विस तक सारी एवरग्रीन फ़ील्ड्स हैं, बस समय के साथ उतार चढ़ाव आता रहता है। आप कम पैसे में सम्बंधित बिजनेस स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं।
4. हेल्थकेयर सेक्टर
हेल्थकेयर स्टार्टअप को प्रोत्साहन मिलना ही चाहिए। यह मानव आवश्यकताओं का अभिन्न अंग है। अगर आप इस क्षेत्र से जुड़े नहीं और फिर भी इसमें काम करना चाहते हैं। तो आप ऐसी मोबाइल एप्प पर काम कर सकते हैं जो लोगों को डॉक्टर और मेडिकल सर्विस सम्बंधित समस्त जानकारी दे सके। इससे जुड़े और भी अच्छे आइडिया आपके दिमाग़ में आ सकते हैं, बस खुली आँखों से दुनिया को देखिए।
ऊपर बताये गये क्षेत्रों में माँग तेज़ी से बढ़ रही है, इसलिए बिजनेस स्टार्टअप बहुत से नये डायमेंशन एक्सप्लोर कर सकते हैं। अगर आप लोगों को उनकी आवश्यकता अनुरूप सर्विस दे पाये तो सफलता बहुत दूर नहीं है। चूँकि इस समय स्टार्टअप की दुनिया में बहुत कुछ हो रहा है, बस आपको एक सही आइडिया आने की देर है। जब आप श्योर हों कि आपका आइडिया लम्बे समय तक आपको मुनाफ़ा दे सकता है तो आपको सही दिशा में चीज़ें प्लान कीजिए। अपने आइडिया पर काम करना सफलता की कुंजी है और इसलिए, शुरुआत से ही अपनी प्लानिंग पक्की रखें। बिजनेस स्टार्टअप की आगे बढ़ती दुनिया में पाने को बहुत कुछ है और खोने को बहुत कम। आपको हार्दिक शुभकामनाएँ।
Nice information
Hello good to see you on TechPrevue Hindi