यदि आप ब्लॉगिंग पसंद नहीं करते हैं तो मत कीजिए। लेकिन ब्लॉगिंग एक ज़बरदस्त कमाई का ज़रिया है। इसलिए आज बहुत से ब्लॉगर अपने-अपने ब्लॉग से हज़ारों-लाखों रुपये कमा रहे हैं। वो ब्लॉग जगत के असली सितारे कहे जा सकते हैं। लेकिन अधिकतर ब्लॉगर ब्लॉगिंग के शुरुआरी दौर में कुछ और ही करते हैं। वो अपने दिल से ज़्यादा अपने दिमाग़ की सुनते हैं। मगर सफलता उसी को मिलती है जो अपने दिल की सुनते हैं। इसलिए सफल ब्लॉगिंग के लिए अपने दिल की सुनें या अपने दिमाग़ की।
दिल से सफल कैसे ब्लॉगिंग करें?
आपमें से अधिकतर लोग ब्लॉगिंग मज़े करने के लिए करते हैं। आपमें से अधिकतर लोग ब्लॉग अपने मित्रों के कहने पर बनाते हैं। आप पहली पोस्ट इसलिए बनाते हैं क्योंकि आपने नया ब्लॉग बनाया है।
अगर आप ब्लॉगिंग से प्यार करते हैं
अक्समात जब आप ब्लॉगिंग करते हैं तो एक के बाद एक और अनेक पोस्टें आप प्रकाशित करते हैं। इसके साथ ही आप गूगल से अधिक से अधिक सर्च की अपेक्षा करते हैं। आप बहुत बड़े ब्लॉग ट्रैफ़िक की अपेक्षा करते हैं। आपके सपनों में आप स्वयं और ब्लॉग के लिए बड़ी वाहवाही की इच्छा रखते हैं। लेकिन इतना सब कुछ एक बार में ही नहीं हो सकता है।
सफलता न मिलने पर भी आप अपने ब्लॉग की सफलता के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। आप इस समय अपने ब्लॉग सफलता या असफलता के बारे में भूल जाते हैं। आप सिर्फ़ अपने ब्लॉग को सफलता की सीढ़िया चढ़ाते हैं।
यह सब क्या है? इस दिखाता है कि आप ब्लॉगिंग का आनंद उठा रहे हैं। इसे ही दिल से की गयी सफल ब्लॉगिंग कहते हैं। आप अन्य लोगों की किसी प्रकार से कोई चिंता नहीं करते हैं। आप पूरे साल किसी दोस्त कोई राय नहीं सुनते हैं। आप असफल ब्लॉगरों की चर्चाएँ सुनकर कभी नहीं घबराते हैं।
आप इस बात की ज़्यादा चिंता करते हैं कि सिर्फ़ 3 से 5 प्रतिशत ब्लॉगर ही सफलता प्राप्त करते हैं। आप ब्लॉगिंग करते रहते हैं और यह अनुभव करते हैं कि आपके लिए सब कुछ बहुत आसान है। आपने अपनी पहचान बना ली है। लोग आपको पहचानते हैं। आपके ब्लॉग का ट्रैफ़िक बढ़ने लगता है।
अगर ऐसा है तो अपने दिमाग़ का भी प्रयोग कीजिए
यदि आपके साथ भी ऐसा हो रहा है या हो चुका है तो यह समय है कि अपने दिमाग़ की भी कुछ सुन ली जाये। अब प्लान बनाइए और अपने ब्लॉग से कमाई शुरु कीजिए। आपकी कड़ी मेहनत रंग लाना शुरु कर चुकी है। अब सब कुछ आप पर है कि आप अपनी सफलता से किस प्रकार रुपये कमा सकते हैं।
कभी भी ब्लॉग ट्रैफ़िक धारा को व्यर्थ मत गँवाइए। यूनीक विज़िटर कभी आपके ब्लॉग पर वापस नहीं आयेगा जब तक की वह आपसे पूरी तरह प्रभावित न हो जाये। वह आपसे किसी प्रकार की उत्पाद या सेवा नहीं ख़रीदेगा, जब तक कि आप उसे अपना नियमित विजिटर नहीं बना लेते हैं। इसलिए ब्लॉगिंग में कुछ फ़ैसले दिमाग़ से भी करने होते हैं। अपने दिल की सुनिए मगर दिमाग़ को भी जगाये रखिए।
अब अपने ब्लॉग पर सब कुछ किसी न किसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए कीजिए। वास्तव में आपकी ब्लॉगिंग को सुचारु रूप से चलाने के लिए रुपये की आवश्यकता सभी को पड़ती है। आप को अपने ब्लॉग पर कुछ बेहतर करने के लिए कुछ चीज़ें बाहर से भी आउटसोर्स करनी होंगी।
इसलिए यह आवश्यक है कि आप अपने ब्लॉग से रुपये कमाने के बारे में आज से ही विचार शुरु कर दें। इस पर पहले विचार करें कि कैसे विज़िटर्स को सदस्य में बदला जाये? कैसे सदस्य को कस्टमर में बदला जाये?
दिमाग़ से सफल ब्लॉगिंग कैसे करें?
अगर आप ब्लॉगिंग रुपये कमाने के लिए कर रहे हैं तो इसका साफ़ मतलब है कि आप दिमाग़ से ब्लॉगिंग कर रहे हैं। इसमें कोई समस्या नहीं है, अपनी आवश्यकता को अपने जुनून में बदलिए। यह सफलता की कला है।
कल्पना कीजिए कि आपके पास रुपये हैं और आप कुछ करना चाहते हैं। आप कुछ ऐसा अवश्य कर सकते हैं जिसमें आपको मज़ा आये। अगर आपके पास रुपये हैं तो आप अपने शौक़ को पूरा कर सकते हैं। इसलिए अगर ब्लॉगिंग आपका शौक तो इसमें पूरी सफलता पाने के लिए आपको दिल और दिमाग़ दोनों से काम लेना होगा।
जबकि आप ब्लॉगिंग अपने दिमाग़ की सुनकर करते हैं तो अपने प्लान में आवश्यकतानुसार परिवर्तन लाते हैं। इसलिए बोरियत से हटकर हर काम में आपको आनंद लेने की ज़रूरत है। जब आपके पास रुपया होगा तब आप हर काम पूरे आनंद से कर पायेंगे।
इसलिए अगर आप ब्लॉग दिल या दिमाग़ से करते हैं तो इसमें कोई समस्या नहीं है। सभी आवश्यकताओं को पूरा करते हुए ब्लॉगिंग करना सबसे उचित है। अच्छे प्लान, जीतने की रणनीति और लगातार स्मार्ट वर्क करते रहना आपको ब्लॉगिंग में सफलता दिलाता है।
Keywords: blogging, professional blogging, professional blogger, seo, monetization