तकनीक द्रष्टा सन् 2008 से लगातार आपको ब्लॉग, ब्लॉगिंग और ब्लॉगिंग से कमाई समेत कम्प्यूटर और इंटरनेट से जुड़ी अनेक जानकारियाँ हिंदी भाषा में उपलब्ध करवा रहा है। आपके द्वारा मिले प्रेम से ही हमने ब्लॉग जगत में सफलतापूर्वक 7 साल पूरे कर लिए हैं। समय बदल गया है आज अधिकांश लोग एंड्रॉयड मोबाइल प्रयोग करते हैं और उस इंटरनेट प्रयोग करते हैं। एंड्रॉयड फ़ोन की ख़ासियत है कि आप गूगल प्ले से अपने काम की कोई भी ऐप डाउनलोड कीजिए और अपने रोज़मर्रा के कामों को आसान बनाइए।
बदलते समय के साथ आगे बढ़ते हुए हमने अपने पाठकों के लिए एंड्रॉयड ऐप तैयार की है जिससे वे अपनी स्मार्ट डिवाइसेज जैसे स्मार्टफ़ोन, टैबलेट, फैबलेट आदि पर तकनीक द्रष्टा द्वारा प्रकाशित की जा रही तकनीकी जानकारियाँ पढ़ सकें और उनका पूरा-पूरा लाभ ले सकें।
तकनीक द्रष्टा एंड्रॉयड ऐप (Tech Prevue Hindi Android App) में ताज़ा पोस्टों के साथ प्रमुख कैटगरियों को अलग-अलग रखा गया है ताकि आप सीधे ही कैटगरी विशेष की पोस्ट पढ़ सकें। हमारा प्रयास है कि आपको तकनीकी जानकारियाँ सरलता से प्राप्त हो जायें। इस ऐप की ख़ासियत है कि जैसे ही हम कोई नयी पोस्ट प्रकाशित करते हैं उसका नोटिफ़िकेशन आपके फ़ोन पर दिखने लगता है जिससे आपको नयी पोस्ट की जानकारी कुछ ही समय में मिल जाती है। ऐप में और भी अनेक ख़ासियतें हैं जिन्हें आप प्रयोग करने पर स्वयं जान जायेंगे।
तकनीक द्रष्टा एंड्रॉयड ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड की जा सकती है। भविष्य में यदि ऐप अपडेट होती है तो आपको प्ले स्टोर अपडेट से इसकी सूचना समय पर मिल जाएगी।
अगर आप भी अपने ब्लॉग की एंड्रॉयड ऐप बनवाने के इच्छुक हैं तो हमें अपनी रिक्वायरमेंट भेजें। हम उचित दाम में आपकी ऐप बनाने और उसे पब्लिश करने में पूरी सहायता करेंगे।
Keywords: Tech Prevue Hindi Android App, Order Android App, Blog to Android App, Publish App on Google Play