बहुत से कार्पोरेट और न्यूज़ ब्लॉग आज ऐसी स्क्रिप्ट प्रयोग कर रहे हैं जिससे उनकी साइट से कापी किया जाने वाला लेख कापी करके यदि कहीं और प्रकाशित किया जा रहा हो तो कापी करने वाले की साइट पर वास्तविक लेखक की साइट का लिंक साथ चला जाता है। आप भी ऐसा कर सकते हैं Tynt के ज़रिये, जो कि आपकी पोस्ट कापी करने पर रीड मोर, cc लाइसेंस का प्रकार, फेसबुक, ट्विटर की प्रोफाइल लिंक भी साथ जोड़ देगा। जैसा कि बहुत से लोग करते हैं कि वह आपका कन्टेंट कापी करके ईमेल करते या फेसबुक जैसी सोसियल साइट पर चिपका देते हैं, लिंक के साथ चला जाने से आपके ब्लॉग की ख्याति बढ़ेगी और फेसबुक पेज लाइक भी बढ़ेंगे। अर्थात् हर तरह से आप ही लाभ में रहेंगे। साथ ही यह ग्राफ़ से आपको यह भी बतायेगा कि आपकी कौन-कौन सी रचनाएँ किस-किस महीने कहाँ-कहाँ कापी करके चिपकायी गयीं। है न ये एक कमाल की चीज़? तो आइए इसे ब्लॉग से जोड़ें…
Tynt – Improve SEO, Get Traffic, Build Backlinks and Have Credit 🙂
अब अपने ब्लॉग पर इसे इंस्टाल करें
- Tynt पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करें
- Submit बटन पर क्लिक करने पर वो आपको स्क्रिप्ट पेज पर ले जायेगा
- आप चाहें तो यह स्क्रिप्ट अभी कापी कर सकते हैं लेकिन यदि लाइसेंस, फेसबुक और ट्विटर प्रोफाइल जोड़ना चाहते हैं तो स्क्रिप्ट को कस्टमाइज़ करें। इसके लिए आपको Customize Script बटन पर क्लिक करना है।
- अब Customize Attribution लिंक पर क्लिक करें और अपनी आवश्यकतानुसार सेटिंग्स रखें
- सब सेटिंग बना लेने के बाद इसे सहेज लें
- अब अपने टेम्पेलेट इसे </head> के ठीक ऊपर पेस्ट करें
- और अपना टेम्पलेट सहेज लें
ब्लॉगर यूज़र: Template > Edit HTML > Proceed > Search for </head> । After finding paste your script above it
वर्डप्रेस यूज़र: Appearance > Editor > header.php > Search for </head> । After finding paste your script above it
अब आप Tynt पेज पर सबसे नीचे देखें और Finish बटन पर क्लिक करें, यह आपको Tynt के होमपेज पर ले जायेगा जहाँ आप अपनी ट्रैकिंग को निम्न चार वर्गों में बँटा देखेंगे।
- SEO
- Keywords: This is where you will see which keywords are copied the most
- Content
- Social
आशा है आप लाभांवित होंगे। यदि कोई प्रश्न है तो अवश्य पूछें किसी प्रकार की वार्ता को शुरु करने के लिए हमारी फोरम से जुड़ें और वहाँ अपना प्रश्न वार्ता के लिए रखें।