पिछली पोस्ट में हमने ब्लॉग को हटाने या ब्लॉग डिलीट करने की बात की थी। यदि आपको ऐसा लगता है कि आपने ब्लॉग डिलीट करके ग़लती की है तो आप ब्लॉग को वापस बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, क्योंकि ब्लॉगर पर डिलीट ब्लॉग को पुनर्स्थापित “Undelete” करने का विकल्प मौजूद है। डिलीट ब्लॉग के पुनर्स्थापित करने के बाद आप अपनी वही ब्लॉग डिज़ाइन, अपना पुराना डोमेन नेम और सभी पुराने विजेट पुन: प्राप्त कर सकते हैं। सब वैसे का वैसा रहता है। डिलीट करके दुबारा प्राप्त किये गये ब्लॉग की सेटिंग्स में भी कोई परिवर्तन नहीं आता है। डिलीट किये हुए ब्लॉग को बस एक क्लिक में पुनर्स्थापित किया जा सकता है। लेकिन डिलीट किये हुए ब्लॉग को 90 दिन अंदर ही प्राप्त किया जा सकता है, इसके बाद नहीं। 90 दिन का समय बहुत होता है यह विचार करने के लिए आप ब्लॉग को दुबारा शुरु करना चाहते हैं या नहीं।
I do not know why you had deleted your blog. But undeleting a deleted blog is a Good idea. It is possible to undelete deleted blogs on Blogger. After a successful undelete you can get your blog including all widgets and previous dashboard settings. It is not lengthy process you are only one step behind to undelete a delete blog. So undelete a blog and enjoy blogging.
बहुत से ब्लॉगर यह कहेंगे कि मुझे पुराना ब्लॉग प्राप्त करने की कोई इच्छा नहीं है, लेकिन बहुत से ब्लॉगर इसलिए अपना ब्लॉग वापस चाहते हैं क्योंकि उन्हें वो कोड चाहिए जो उन्होंने हटाये हुए ब्लॉग में प्रयोग किये थे। ये ऐसी आवश्यकता है जो किसी के समक्ष आ सकती है।
डिलीट किए ब्लॉग को पुनर्स्थापित करना
1. ब्लॉगर डैशबोर्ड “Blogger Dashboard” पर जाइए।
2. बायीं ओर आपको डिलीट किए हुए ब्लॉग “Deleted Blogs” का विकल्प व संख्या दिखेगी, इस पर क्लिक कीजिए।
3. अब आप डिलीट किये हुये ब्लॉग को पुनर्स्थापन “Undelete” का विकल्प देख पायेंगे।
4. जैसे ही आप अनडिलीट “Undelete” पर क्लिक करते हैं यह आपको अप्लाइंग “Applying” का संदेश दिखायेगा।
5. इसके बाद आप पुनर्स्थापित ब्लॉग “Undeleted blog” को डैशबोर्ड पर देख पायेंगे।
तो इस प्रकार आपने एक डिलीट किये हुए ब्लॉग को पुन: प्राप्त कर लिया है। आशा है कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी।