अनलिमिटेड वेब होस्टिंग प्लान में सब कुछ अनलिमिटेड नहीं

विज्ञापन

आज से कुछ साल पहले आप जब वेब होस्टिंग खरीदने की जानकारी करते थे तो कंपनियों के पास लिमिटेड वेब होस्टिंग प्लान होते थे। लेकिन आजकल अनलिमिटेड वेब होस्टिंग प्लान (अंग्रेजी: Unlimited web hosting plans ) ही बेचे और खरीदे जाते हैं। क्या आप अनलिमिटेड वेब होस्टिंग में मिलने वाले अनलिमिटेड डिस्क स्पेस (अंग्रेजी: Unlimited disk space) और अनलिमिटेड बैंडविथ (अंग्रेजी: Unlimited bandwidth) के बारे में सब कुछ जानते हैं?

आप जब भी किसी कंपनी से वेब होस्टिंग प्लान खरीदें तो कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। ताकि भविष्य में आपको किसी तरह की परेशानी ना हो। लेकिन आप सोच रहे होंगे अनलिमिटेड होस्टिंग डिस्क स्पेस और बैंग बैंडविथ से ज्यादा मुझे क्या चाहिए।

अनलिमिटेड डिस्क स्पेस का क्या मतलब है

एक डायनामिक वेबसाइट जैसे की वर्डप्रेस को चलाने के लिए हम बहुत सी फाइल्स और इमेजेस को अपलोड करते हैं। ऐसे में आपके पास अनलिमिटेड डिस्क स्पेस वाली वेब होस्टिंग होनी चाहिए।

अनलिमिटेड बैंडविथ से क्या फायदा है

एक सक्सेसफुल वेबसाइट पर बहुत सारे विजिटर्स आते हैं। ऐसे में आपकी साइट पर अनलिमिटेड डाटा ट्रांसफर यानि अनलिमिटेड बैंडविथ प्लान का होना बहुत आवश्यक है। ताकि जब कोई वेबसाइट कंटेंट वायरल हो जाए तो सर्वर बैंडविथ लिमिट के कारण आपकी साइट बंद ना हो।

अनलिमिटेड वेब होस्टिंग अनलिमिटेड नहीं होती

क्या अनलिमिटेड वेब होस्टिंग प्लान वाकई अनलिमिटेड होते हैं

मन में अनलिमिटेड शब्द सुनकर लालच आ जाता है। लेकिन क्या वाकई अनलिमिटेड वेब होस्टिंग सेवा आपको अनलिमिटेड जैसा कुछ दे सकती है।

1. अपलोड की सॉफ्ट लिमिट

इस दुनिया में सभी तरह के रिसोर्सेज लिमिटेड हैं तो भला एक अनलिमिटेड वेब होस्टिंग प्लान कैसे अनलिमिटेड हो सकता है। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि वेब होस्टिंग कंपनियां ज्यादातर 20 GB की सॉफ्ट लिमिट (अंग्रेजी: 20 GB soft limit) देती हैं। यहां सॉफ्ट लिमिट से अभिप्राय है कि आप ज्यादा से ज्यादा 20 GB साइज की फाइल्स सर्वस पर अपलोड कर सकते हैं।

जब आप एक वर्डप्रेस ब्लॉग इनस्टॉल करते हैं तो वेब सर्वर पर यहां 1 GB तक स्पेस ले सकता है। वाकई इसका साइज 1GB नहीं होता, लेकिन इस सेटअप को रंग करने के लिए जिन दूसरी फाइल्स और सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है उनके कारण इसका साइज 1 GB तक हो जाता है।

साथ ही साथ अगर आप अपने ब्लॉग का रेगुलर बैकअप लेते रहते हैं तो धीरे-धीरे फ़ाइल्स का साइज 20 GB तक पहुंच जाता है। फिर वेब होस्टिंग कंपनियां आपको इसके लिए वार्निंग भेज देती हैं। लेकिन अगर आप पुराना बैकअप समय-समय पर डिलीट भी करते रहते हैं तो भी कभी ना कभी आपकी वेबसाइट का डाटा 20 GB तक पहुंच जाएगा। ऐसे में आपकी अनलिमिटेड वेब होस्टिंग लिमिटेड वेब होस्टिंग बनकर रह जाएगी।

2. रैम प्रयोग करने की लिमिट

इस तरह की लिमिट अक्सर शेयर्ड वेब होस्टिंग सर्विसेस के साथ देखने को मिलती है। इसके अलावा बहुत सी कंपनियां सीपीयू और रैम को बहुत ज्यादा दिखाती हैं। लेकिन एक वेबसाइट को चलाने के लिए वह सिर्फ 50 MB रैम की लिमिट लगा देती है। जिससे अगर आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग पर कोई प्रीमियम थीम और ज्यादा रिसोर्सेज यूज़ करने वाला कोई प्लगिन इंस्टॉल कर देते हैं तो आपकी वेबसाइट बार-बार क्रैश होने लगती है। क्योंकि उन्हें रन और फंक्शन करने के लिए 50 MB से ज्यादा रैम नहीं मिलती है।

3. डेटाबेस बनाने की लिमिट

कुछ कंपनियां तो डेटाबेस लिमिट (अंग्रेजी: Database limit) भी तय कर देती हैं। आप 5, 10, 50 या 100 से अधिक डेटाबेस नहीं बना सकते हैं और एक डेटाबेस का साइज़ 1GB से अधिक नहीं हो सकता है। ऐसे में अनलिमिटेड जैसी कोई बात नहीं रह जाती है।

4. डोमेन लगाने की लिमिट

आपको यह भी देख लेना चाहिए कि आप जो वेब होस्टिंग प्लान खरीद रहे हैं उसके साथ कितने डोमेन प्रयोग किए जा सकते हैं। कई बार ऐसा होता है कि वेब होस्टिंग प्लान तो अनलिमिटेड बताया जाता है लेकिन उस पर आप एक ही डोमेन लगा सकते हैं। इसका सरल शब्दों में मतलब है कि आप एक ही वेबसाइट चला सकते हैं। आप दूसरी वेबसाइट बना तो सकते हैं लेकिन उसपर नया डोमेन लगाने की बजाय आपको सब-डोमेन प्रयोग करना पड़ता है।

अनलिमिटेड वेब होस्टिंग जैसा कुछ नहीं

5. सर्वर रिसोर्सेज यूज करने की लिमिट

बहुत सी कंपनियां किसी एक वेबसाइट के लिए 25 से 30 रिसोर्ट यूज़ करने की लिमिट बना देती हैं और उन्हें 90 सेकंड से अधिक प्रयोग नहीं करने देती हैं। अगर आपकी वेबसाइट 30 से अधिक रिसोर्स यूज और सर्वर प्रोसेस रन करें तो वह क्रैश हो जाती है। जिससे आपके पाठक आपके ब्लॉग तक नहीं पहुंच पाते हैं। अधिकांश शेयर्ड वेब होस्टिंग ऐसा ही करती हैं, चाहे ब्लू होस्ट हो, होस्टगेटर हो या कोई और।

6. एफटीपी अकाउंट की लिमिट

जब हम वेब होस्टिंग की बात करते हैं तो एफ़टीपी की बात भी उठती है। बहुत सी कंपनियां आपको अनलिमिटेड होस्टिंग प्लान के अंतर्गत लिमिटेड एफ़टीपी यूजर अकाउंट (अंग्रेजी: Limited FTP user accounts) बनाने की अनुमति देती हैं। आप 5 ही अकाउंट बना सकते हैं। इसलिए जब भी वेब होस्टिंग प्लान खरीदें तो अपनी रिक्वायरमेंट की लिस्ट बनाकर उससे सर्विस प्रोवाइडर द्वारा दी जा रही सर्विसेस से मैच करा लें।

अब आप आपके मन में यह बात उठ रही होगी कि यह सारी वेबसाइट होस्टिंग कंपनियां अपने यूजर्स के साथ घोटाला कर रही हैं। लेकिन ऐसा कहना भी पूरी तरह सही नहीं है यह कंपनियां आपको प्रयोग करने के लिए लिमिटेड टेट्रा बाइट्स स्पेस (अंग्रेजी: Limited tetrabytes disk space) देती हैं। अगर आप समझदारी और प्लानिंग करके अपनी वेबसाइट को बनाएंगे और चलाएंगे, जिससे कोई पॉलिसी वायलेशन ना हो तो यह इतना स्पेस है कि आप इसे अनलिमिटेड मान सकते हैं।

Keywords- unlimited web hosting plan truth, unlmited web hosting plan myths, unilimted web hosting plan hypes, unlimited web hosting plan facts, unlimited web hosting plan limits

Previous articleस्टार्टअप बिजनेस ब्लॉग से पैसा कैसे कमाएं
Next articleगूगल एडवर्ड्स कीवर्ड प्लानर टूल कैसे प्रयोग करें
Founder, Tech Prevue. Doing Pro Blogging Since 2008.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here