यूँ तो ब्लॉगर प्लेटफ़ार्म (Blogger plateform) बहुत ही सरल है और आसानी से समझ आ जाने वाला है लेकिन हाल ही ब्लॉगर द्वारा अचानक किये गये कई महत्वपूर्ण परिवर्तनों के अंतर्गत कई विकल्प विस्थापित कर दिये गये हैं। जिसमें से एक महत्वपूर्ण विकल्प है अपने ब्लॉग के लिए नया टेम्पलेट अपलोड (New template upload) करना। मैं आपको इसके विषय में संक्षिप्त जानकारी दे रहा हूँ ताकि आप समय-समय पर अपने बलॉग पर नये-नये टेम्पलेट अपलोड (Template upload) करते रहें। ताकि आपके ब्लॉग पर आपके पाठकों को नयन सुख प्राप्त होता रहे और आनंद की अनुभूति होती रहे। इस गाइड (Guide) में नया टेम्पलेट अपलोड करने के साथ पुराने टेम्पलेट का बैकअप (Backup of old template) लेना भी बताया गया। सारी प्रक्रिया (Full process) को स्पष्ट रूप से समझाने और समझने के लिए प्रक्रिया का चित्राकंन (Pictorial tutorial) किया गया है।
नया ब्लॉगर टेम्पलेट अपलोड करना और पुराना पुन: स्थापित करना