मेरा कम्प्यूटर बहुत धीमा चलता है। क्या मुझे अपने कम्प्यूटर में अलग से रैम डलवानी पड़ेगी? इसमें कितना ख़र्च आयेगा? मेरे पास अभी इतने रुपये नहीं कि मैं अपने कम्प्यूटर में नयी रैम (New RAM) डलवा सकूँ। आख़िर इस सब बातों का समाधान क्या है? ऐसे ही अनेक बातें कभी न कभी आपके मन में आयीं होंगी, नहीं तो आपके दोस्तों ने इस बारे में आपसे इस बारे में चर्चा अवश्य की होगी। आप कुछ ऐसा ज़रूर करना चाहेंगे जिससे आपके कम्प्यूटर में रैम बढ़ जाये और कम्प्यूटर तेज़ चलने लगे। लेकिन आपका खर्च कम से कम रहे।
Most of the people feel helpless while it comes to slow speed computer due to lack of system RAM. There is perfect solution available on Windows 8 and Windows 7. With the solution you can use your USB pen drive as a computer RAM or system RAM. Hereunder are simple steps to increase your computer performance with ultimate solution without extra expense and software.
आज हम ऐसे जुगाड़ की चर्चा करेंगे जिसमें आप बिना किसी खर्च के अपनी पेनड्राइव को ही रैम के रूप में प्रयोग कर सकेंगे। ऐसा करना बहुत आसान है। नीचे बताये गये तरीक़े से आप कुछ ही मिनटों में अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप को पहले से बहुत तेज़ बना पायेंगे।
विंडोज़ 8 और विंडोज़ 7 पर पेनड्राइव को रैम की तरह प्रयोग करना
Use USB Pen Drive as RAM
1. अपने कम्प्यूटर में पेनड्राइव लगाइए
— Insert Pen Drive in USB port
2. इससे ज़रूरी फ़ाइलें हटाकर इसे फ़ार्मेट कीजिए
— Format Pen Drive after moving important files to an alternative location
3. फ़ार्मेट करने के बाद पेनड्राइव आइकन पर राइट क्लिक कीजिए
— Right click on Pen Drive icon
4. अब प्रापर्टीज़ पर क्लिक कीजिए
— Now select or click Properties
5. इसके बाद रेडीबूस्ट टैब पर क्लिक कीजिए
— Next click on ReadyBoost tab
6. अब यूज़ दिस डिवाइस पर क्लिक कीजिए
— Next click on Use this device
7. नीचे दिख रहे स्लाइडर बार को अधिकतम साइज़ के लिए सेट कीजिए
— Set slider for Maximum value
8. अंत में ओके बटन पर क्लिक करके अप्लाई बटन पर क्लिक करके परिवर्तन सहेज दीजिए| इसके बाद आपको कम्प्यूटर या लैपटैप को रिस्टार्ट करना आवश्यक है।
— Finally click on OK and Apply buttons to save changes and restart computer
आप अपने कम्प्यूटर की रैम को बढ़ाने के लिए पेनड्राइव का प्रयोग कर रहे हैं। कुछ ऐसे सॉफ़्टवेयर उपलब्ध हैं जो आपकी इस कार्य में बहुत अधिक मदद कर सकते हैं। इनमें से अधिकतर सॉफ़्टवेयर पेड (Paid Software) हैं।
1. eBoostr
2. SuperCache
3. Dataram RAMDisk
4. SoftPerfect RAM Disk
5. Primo Ramdisk
ऐसा करके आप अपने धीमे कम्प्यूटर को तेज़ कर पायेंगे जिससे आपकी कम्प्यूटर पर काम करने की गति बढ़ेगी। आप ऐसा बस अपनी पेनड्राइव का प्रयोग करके कर सकते हैं। आपको यह पोस्ट कैसी लगी इस पर अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें।