जीमेल में बिना सॉफ़्टवेयर हिंदी में लिखें – गूगल आइ एम ई

विज्ञापन

गूगल ईमेल (Google Email – Gmail) में अब आप सैकड़ों प्रकार के नये वर्चुअल की-बोर्ड, लिप्यंतरण उपकरण, और इनपुट मेथड एडीटर (Virtual keyboard, Transliteration tool and Input method editor) का प्रयोग कर पायेंगे। अब आपको अपनी भाषा और अपने की-बोर्ड (Keyboard) से और दूर रहने की बात एक पुरानी बात होती नज़र आ रही है। अपनी पसंद की भाषाओं के मध्य किसी एक चुनाव (Switching between languages) मात्र एक क्लिक (One click) में किया जा सकता है। अब गूगल कुल 75 इनपुट भाषाएँ (75 Input Languages) समर्थित करता है।

Google IME Hindi and Indic Typing

Google IME Hindi Typing

Enable Google IME into Gmail

Google IME to Gmail Language Switching
Language Switching & Settings

इस सुविधा को जी-मेल (Gmail) पर प्रयोग करने के लिए आपको सेटिंग (Settings) विकल्प में भाषा (Languages) विकल्प के नीचे दिये ‘Enable input tools’ के चेक बॉक्स (Check box) पर क्लिक करके अपनी मनपसंद भाषा का चुनाव करना होगा। एक बार इसे सक्षम कर लेने के बाद आप ‘इनपुट उपकरण’ (Input tool) का आइकन (Icon) सेटिंग बटन के बायीं ओर देख पायेंगे। आप यहीं इस उपकरण को ऑन और ऑफ (ON & OFF) भी कर पायेंगे, और यदि आपने एक से अधिक भाषाओं को इनपुट उपकरण (Input tool) में चुना है तो उनके मध्य किसी एक का चुनाव भी यहीं से सम्भव होता है।

गूगल मेल (Google mail – Gmail) पर यूँ वर्चुअल की-बोर्ड (Virtual Keyboard) और आइ.एम.इ. (IME) के ऐसे ज़बरदस्त गठजोड़ के बाद से प्लेटफार्म मुक्त (Platform independent) बेहतर भाषा सहायता सम्भव हो सकेगी। यह तब भी बहुत कारगर साबित होगा जब हम यात्रा के दौरान अपनी भाषा में टाइप करना चाहें। साथ ही साथ यह महँगे बहु-भाषीय की-बोर्ड (Expensive multilingual keyboard) के लिए एक मुफ्त और कारगर विकल्प है।

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर जायें:
https://support.google.com/mail/?hl=en#topic=3394144

Steps to Enable Google Transliteration or IME to Gmail

1. Gmail पर Login होकर Gear Icon पर क्लिक करके (Step 1) Settings पर क्लिक (Step 2)कीजिए

Enable Google IME to Gmail
Enable Google IME to Gmail

2. अब General tab पर रहते हुए (Step 3) Enable Input Tools के पहले दिये Check Box पर क्लिक कीजिए

Enable Google IME to Gmail - Tick Check Box
Enable Google IME to Gmail – Tick Check Box

3. अब आगे खुलने वाली विंडो में Input Tools के आगे दिये OFF पर क्लिक करके उसे ON कीजिए (Step 5) और चित्रानुसार Step 6, Step 7 व Step 8 को मैनेज कीजिए। Step 9 के अनुसार सब बदलाव सहेज दीजिए।

Enable Google IME to Gmail Languages Selection
Enable Google IME to Gmail Languages Selection

4. अब आप अपने GMAIL Inbox पर नीचे दिखाये गये चित्र के अनुसार गूगल लिप्यंतरण बटन (Step 10) देख पायेंगे। इस पर क्लिक करके आप अपनी चुनी गयी भाषाओं के मध्य टायपिंग के लिए चुनाव कर पायेंगे।

Enable Google IME to Gmail - Tranliteration Button in INBOX
Enable Google IME to Gmail – Tranliteration Button in INBOX

आशा है यह पोस्ट आपको पसंद आयेगी और इससे लाभ अर्जित कर पायेंगे।

Keywords: Google IME, Google Transliteration, google IME Gmail, Google virtual keyboards Gmail, 75 Langauges IME in Gmail, Google Input Method Editor in Gmail

Previous articleस्मार्ट वर्क और कड़ी मेहनत को लेकर ब्लॉगिंग में 3 भ्रम
Next articleसफल ब्लॉग के लिए डोमेन, होस्टिंग और प्रीमियम टेम्पलेट चाहिए
Founder, Tech Prevue. Doing Pro Blogging Since 2008.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here