वर्डप्रेस साइट पर क्लाउडफ्लेअर फ्लेक्सिबेल एसएसएल का प्रयोग

विज्ञापन

क्लाउडफ्लेअर फ्लेक्सिबेल एसएसएल: जैसा कि आपको मामूल ही होगा कि गूगल ने सर्च इंजन रैंक में स्थान पाने के लिए एचटीटीपीएस _ HTTPS को एक रैंकिंग फैक्टर के रूप में इस्तेमाल किया है। इस मतलब है कि अगर आपकी वेबसाइट एचटीटीपी _ HTTP के स्थान पर एचटीटीपीएस _ HTTPS पर खुले तो इससे वेबसाइट को गूगल में अच्छी रैंक मिल सकती है। इस तरह आपकी वेबसाइट के पेज व्यू बढ़ सकते हैं।

कुछ समय पहले की बात है एचटीटीपीएस का प्रयोग करना महंगा हुआ करता था और इसके लिए एसएसएल सर्टिफ़िकेट _ SSL Certificate ख़रीदकर इंस्टाल करना पड़ता था। मैं क्लाउडफ़्लेअर को धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने एचटीटीपीएस का फ्री वर्ज़न दिया है, जिसे वेबसाइट पर लगाना भी आसान है।

Cloudflare Flexible SSL

क्लाउडफ्लेअर फ्लेक्सिबेल एसएसएल सेटअप करना

Setting Up Cloudflare Flexible SSL

1. क्लाउडफ्लेअर पर एकाउंट बनाइए
2. फ्री प्लान को चुनिए
3. यहाँ अपना पर अपना डोमेन जोड़िए
4. इसके बाद आपने डोमेन नेम पर क्लिक कीजिए
5. फिर क्रिप्टो _ Crypto के आइकन पर क्लिक कीजिए
6. इस पेज पर आप पहला विकल्प फ्लेक्सिबल एसएसएल _ FLexible SSL का है, उसे चुनें

Cloudflare Crypto Option

ऐसा करने के बाद आपकी वेबसाइट के लिए फ़्लेक्सिबल एसएसएल सर्टिफ़िकेट जारी किया जाएगा, जिसमें थोड़ा ही समय लगता है। एसएसएल सर्टिफ़िकेट जारी होते ही हरे रंग के बटन पर संदेश दिखाई देने लगेगा।

वर्डप्रेस पर क्लाउडफ़्लेअर फ़्लेक्सिबल एसएसएल लगाना

Using Cloudflare Flexible SSL on WordPress

इसके बाद आपको अपनी साइट के वर्डप्रेस एड्रेस और साइट एड्रेस को एचटीटीपी ही रहने देना है। इसके बाद आपको आगे बताए प्लगिन इंस्टाल करने होंगे। इस प्लगिन को वर्डप्रेस डैशबोर्ड या इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

क्लाउडफ्लेअर फ्लेक्सिबेल एसएसएल प्लगिन

Cloudflare Flexible SSL Plugin

यह प्लगिन वर्डप्रेस पर क्लाउडफ़्लेअर फ़्लेक्सिबल एसएसएल लगाने के लिए ज़रूरी है। इसके द्वारा आपकी वेबसाइट अनंत रिडायरेक्ट लूप _ ‌ Infinite Redirect Loop में फंसने से बचती है।

वर्डप्रेस एचटीटीपीएस प्लगिन

WordPress HTTPS Plugin

यह प्लगिन उस स्थिति में काम का साबित होता है जब आपकी वेबसाइट के सारे लिंक एचटीटीपीएस न हों, यह उन्हें एचटीटीपीएस पर लेकर आता है। इस प्लगिन को वर्डप्रेस डैशबोर्ड या इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

वर्डप्रेस एचटीटीपीएस प्लगिन सेटअप करना

Setting Up WordPress HTTPS Plugin

1. प्लगिन की सेटिंग में जाएं।
2. प्रॉक्सी सेटिंग को येस कर दीजिए।
3. इसके बाद बदलाव सेव कर दीजिए।

https proxy setting

क्लाउडफ़्लेअर में पेज रूल बनाना

Create Cloudflare Always Use HTTPS Page Rule

पेज रूल बनाकर आप क्लाउडफ़्लेअर को निर्देशित करते हैं कि आपकी साइट का कंटेंट एचटीटीपीएस से सर्व किया जाए।

1. क्लाउडफ़्लेअर पर जाएं।
2. अपने डोमेन पर क्लिक कीजिए।
3. पेज रूल्स आइकन पर क्लिक कीजिए।
4. इसके बाद क्रीएट पेज रूल _ Create Page Rule बटन पर क्लिक कीजिए।
5. फिर अपनी वेबसाइट यूआरएल इस प्रकार लिखें।
http://yoursite.com/*
6. अब एड अ सेटिंग _ Add a Setting पर क्लिक करके आल्वेज़ यूज़ एचटीटीपीएस _ Always Use HTTPS का विकल्प चुनें।
7. इस बदलाव को सेव करने के लिए सेव एंड डिप्लॉय _ Save and Deploy का बटन प्रेस कीजिए।

Cloudflare Page Rule - Always Use HTTPS

वर्डप्रेस साइट एड्रेस बदलें

Change WordPress Site Address to HTTPS

आखिर में साइट एड्रेस को एचटीटीपी के बजाय एचटीटीपीएस से प्रारम्भ करें। लेकिन वर्डप्रेस एड्रेस को एचटीटीपी ही रहने दीजिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी साइट ब्रेक हो जाएगी।

क्लाउडफ्लेअर फ्लेक्सिबेल एसएसएल को जांचना

Testing Cloudflare Flexiable SSL

पूरे बदलाव कर लेने के बाद आपको अपनी साइट को बंद करके दुबारा खोलिए। अगर वेब ब्राउज़र में हरा ताला नज़र आ रहा है तो आपकी साइट पर एसएसएल सर्टिफ़िकेट लग चुका है।

अगर ऐसा न हो तो थोड़ा समय इंतज़ार करें और फिर भी न हो तो ऊपर बताए गए सभी बदलाव को पुन: जांचकर अधूरी सेटिंग को पूरा करें।

Previous articleऐडसेंस डैशबोर्ड के नए इंटरफ़ेस से मिलिए
Next articleऐडसेंस बेस्ट प्रैक्टिसेस – कमाई कैसे बढ़ायें
Founder, Tech Prevue. Doing Pro Blogging Since 2008.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here