व्हाट्सएप को कम्प्यूटर पर चलाना बहुत आसान

विज्ञापन

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अभी तक व्हाट्सएप / वाट्सऐप (WhatsApp) को कम्प्यूटर पर चलाने के लिए कोई आधारिक सॉफ़्टवेयर उपलब्ध नहीं कराया गया है। जबकि इसे सोशल नेटवर्क के दिग्गज फ़ेसबुक द्वारा ख़रीदा जा चुका है। आज कल सुर्ख़ियों में है कि व्हाट्सएप टीम जल्द ही व्हाट्सएप का वेब संस्करण शुरु कर रही है, यानि अब आप इसे फ़ेसबुक की तरह कम्प्यूटर या मोबाइल पर बिना किसी सॉफ़्टवेयर को डाउनलोड किए चला सकेंगे। अभी हाल ही में लांच हुए बीटा संस्करण में वेब संस्करण आने के सबूत मिले हैं लेकिन व्हाट्सएप टीम ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है।

Wassup WhatsApp Client

चलिए कोई बात नहीं जब ये सुविधा आ जाएगी तब हम आपको इसकी सूचना अवश्य देंगे। लेकिन अभी एक अनाधिकारिक सॉफ़्टवेयर के ज़रिए व्हाट्सएप को कम्प्यूटर पर चलाया जा सकता है। इसके लिए आपको ये काम करने होंगे –

1. सबसे पहले आधिकारिक वास्सएप क्लाइंट डाउनलोड कीजिए।
– http://lowlevel-studios.com/wassapp/downloads/
2. इसके बाद इसे अपने कम्प्यूटर पर इंस्टाल कीजिए।
3. अब इसमें व्हाट्सएप आइडी से लॉगिन कीजिए। यदि आप अपने व्हाट्सएप आइडी का पासवर्ड भूल चुके हैं तो “व्हाट इस माइ पासवर्ड” विकल्प को प्रयोग कीजिए।

आशा करता हूँ कि आप इस सॉफ़्टवेयर का प्रयोग करके बहुत आसानी से कम्प्यूटर पर व्हाट्सऐप चला सकेंगे।

Previous articleगूगल ऐडसेंस अब हिंदी ब्लॉग और वेबसाइटों पर भी
Next articleब्लॉग पोस्ट के मध्य में ऐडसेंस विज्ञापन दिखाना – पुरानी विधि
Founder, Tech Prevue. Doing Pro Blogging Since 2008.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here