डिस्कस कमेंट सिस्टम में क्या नया है?

विज्ञापन

What’s New in DISQUS 2012?

डिस्कस 2012 फाइनल संस्करण लॉन्च (DISQUS 2012 Finally Launched) किया गया है इसके प्रमुख आकर्षण क्या हैं ये आप सभी को पता हैं लेकिन हिंदी ब्लॉगर पर डिस्कस की बढ़ती लोकप्रियता के कारण ही मैं यह पोस्ट लिख रहा हूँ क्योंकि ताकि नये ब्लॉगर जो यह सिस्टम इंस्टाल करना चाह रहे हैं या पुराने डिस्कस सिस्टम को प्रयोग कर रहे हैं और नये सिस्टम पर अपग्रेड करना चाहते हैं उनकी मदद कर सकूँ।

Disqus 2012 Launched - Have you upgraded?
Have you upgraded to Disqus 2012?

हज़ारों डिस्कस प्रयोग करने वाले समुदायों से प्राप्त होने वाले फ़ीडबैक को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण परिवर्तन किये गये हैं जिसमें इसकी डिज़ाइन, समुदाय प्रबंधन और अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों पर ध्यान दिया गया है।

प्रमुख आकर्षण:

  • अब आप मॉड बैज (Mod ) में अपने शीर्षक खुद बना सकते हैं, जैसे टीम, मुख्य, प्रबंधक इत्यादि
  • किये गये कमेंट पर डाउनवोटिंग का अधिकार केवल लॉगिन कर चुके यूज़र को होगा
  • ‘इन-रिप्लाई’ में टूलटिप बबल विकल्प बनाया गया है
  • सेरिफ़ टाइपोग्राफ़ी का विकल्प जोड़ा गया है

डिस्कस पर नया क्या है इसकी पूरी जानकारी उनके ब्लॉग की इस पोस्ट से ली जा सकती है। नीचे दिये लिंक पर जायें।
DISQUS 2012: Read more

– वोटिंग
Disqus downvotingकमेंट पर डाउनवोटिंग का अधिकार केवल लॉगिन कर चुके यूज़र को होगा
– रूप-रंग
Disqus New Appearanceनये फॉण्ट, कलर स्कीम, और मॉडरेशन बैज कंट्रोल के विकल्प बढ़ाये गये हैं
– अनुवाद
Disqus comments with translationअब 7 भाषाओं में डिस्कस उपलब्ध है, हिंदी को ट्रांसलेश्न के ज़रिए प्राप्त किया जा सकता है
– माइ डिस्कस संस्करण 2
My Disqus v2डिस्कस पर की गयी टिप्पणियों पर प्राप्त होनी वाली प्रतिक्रियाओं के नोटिस सभी डिस्कस प्लेटफ़ार्म पर आपके द्वारा देखी जा सकेगी।
– डाइजेस्ट ई-मेल
Disqus Digest Emailsडाइजेस्ट ईमेल विकल्प के ज़रिए आपके पाठक ईमेल से ही आपके ब्लॉग के नयी और रूचिकर सामग्री को प्राप्त कर पायेंगे।
– ड्रैग और ड्रॉप
Drag and Drop to add images to commentsटिप्पणी करने वाले अब डिस्कस कमेंट में फोटो भी अपलोड कर पायेंगे ताकि डिस्कशन और बेहतर हो सकते हैं।

आशा है कि यह जानकारी काम आयेगी। शुभकामनाएँ।

Previous articleएंड्रॉयड मोबाइल या टैबलेट पर हिंदी लिखने के उपकरण
Next articleसर्च इंजन में अपने ब्लॉग चित्र व तस्वीर भी शामिल करवायें
Founder, Tech Prevue. Doing Pro Blogging Since 2008.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here