स्मार्टफ़ोन यूज़र्स चाहते हैं हर वो चीज़ जिसे वो ज़्यादा प्रयोग करते हैं वह उनके होम स्क्रीन पर हो ताकि एक क्लिक में अपना काम शुरु कर दें। किसी भी एप्लीकेशन के आइकन को होम स्क्रीन पर लाने को शार्टकट बनाना कहते हैं। जिस पर क्लिक करने से वह झट से खुल जाती है।
इसी प्रकार व्हाट्सएप में चैट शार्टकट (यानि किसी कॉनटैक्ट या ग्रुप का) फ़ोन के होम स्क्रीन पर बनाया जा सकता है। जिनसे आप ज़्यादा बात करते हैं, उनका शार्टकट बनाकर उनसे तेज़ी से सम्पर्क कर सकते हैं। ऐसा करने पर फ़ोन के होम स्क्रीन पर उसकी फ़ोटो वाला चैट शार्टकट बन जाता है। जिसपर क्लिक करके आप उस व्यक्ति से सीधे चैट कर सकते हैं।
WhatsApp – how to Add chat shortcut?
व्हाट्सएप में चैट शार्टकट (Chat shortcut) बनाने के लिए –
1. व्हाट्सएप खोलकर उस कॉनटैक्ट (मित्र) या ग्रुप को थोड़ी देर तक दबाए रखिए
2. और ऐड चैट शार्टकट (Add chat shortcut) पर क्लिक कीजिए
3. ऐसा करने से उसका शार्टकट आपके फ़ोन होम स्क्रीन पर आ जाएगा
आपकी अधिक सुविधा के लिए हमने स्क्रीनशॉट्स तैयार किये हैं जो आपको पूरी प्रक्रिया समझा देंगे।
अब किस बात की देरी है, व्हाट्सएप पर किसी से झटपट चैट करने का आनंद लीजिए।
WhatsApp Chat, WhatsApp chat group, WhatsApp chat best feature, WhatsApp chat shortcut, WhatsApp Chat contact