व्हाट्सएप चैट का मीडिया सहित बैकअप लेना

विज्ञापन

व्हाट्सएप तो हर मोबाइल में मिल जायेगा। सभी अन्य चैट एप्स की तरह इसमें भी मैसिज और मीडिया का बैकअप लेने की सुविधा है। इस सुविधा का लाभ यह है कि आप जब भी पुराने मैसिज और मीडिया को रिस्टोर करके देखना चाहें तो बिना किसी परेशानी के देख सकते हैं। चाहे फ़ोन का डेटा गलती से डिलीट हो जाए या फिर मोबाइल को किसी कारण से सर्विस सेंटर पर फ़ार्मेट करने के लिए देना हो।

आप पुराने व्हाट्सएप चैट रिकार्ड को फ़ोन या माइक्रो एसडी कार्ड पर बैकअप (Micro SD card)के रूप में सहेज कर रख सकते हैं। बैकअप लेना आसान काम है इसे आप बस इस पोस्ट को पढ़कर ही कर सकते हैं|

Backup WhatsApp chat and media

आइए जानें कि व्हाट्सएप चैट का बैकअप (WhatsApp Chat backup including all media) कैसे लिया जाता है –

1. व्हाट्सएप सेटिंग्स (WhatsApp settings) में जायें

2. वहीं पर आपको चैट सेटिंग्स (Chat settings) का विकल्प मिल जायेगा

3. यहाँ चैट बैकअप (Back up chats) पर क्लिक करें, क्लिक करते ही पूरी चैट का बैकअप तैयार हो जायेगा।

यदि आप बैकअप को माइक्रो एसडी में कापी करना चाहते हैं तो आपको फाइल मैनेजर ऐप (File manager app) की ज़रूरत होगी। बहुत से फ़ोन में फ़ाइल मैनेजर पहले से ही मौजूद रहता है। यदि आपके फ़ोन में नहीं है तो आप ऐप स्टोर इसे डाउनलोड कर लीजिए।

4. फ़ाइल मैनेजर से डिवाइस स्टोरेज (Device storage) में मौजूद WhatsApp फ़ोल्डर को खोलकर उसके अंदर बना हुआ Media फ़ोल्डर अपने मेमोरी या माइक्रो एसडी कार्ड पर Copy कर लीजिए

Backup WhatsApp chat and media

ध्यान दीजिए अगर आपने Copy के बदले Move विकल्प चुना तो आपको व्हाट्सएप में फिर से पूरी चैट रिस्टोर करनी होगी। तभी आप पुराने मैसिज देख पायेंगे।

इस प्रकार आपने सफलतापूर्वक व्हाट्सएप चैट का पूरा बैकअप ले लिया है।

यदि आप बैकअप को अपने या अन्य किसी व्यक्ति को ईमेल करना चाहते हैं तो व्हाट्सएप में इसकी भी सुविधा है।

5. इसके लिए आपको चैट सेटिंग्स के अंदर ईमेल चैट (Email chat) का विकल्प मिलेगा इस पर क्लिक करने के बाद आप किसी भी व्यक्ति या ग्रुप की चैट को ईमेल कर सकते हैं। ईमेल करते समय आपको चैट के साथ मीडिया या बिना मीडिया के चैट को ईमेल करने का विकल्प मिलता है। अपनी पसंद के अनुसार विकल्प चुनकर चैट का बैकअप ले सकते हैं।

आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आपके काम आयेगी और आप इसे मित्रों एवं स्वजनों के साथ शेअर करेंगे।

whatsapp chat history iphone, whatsapp chat backup iphone, whatsapp chat backup android, whatsapp chat backup icloud, whatsapp chat backup stuck, whatsapp chat backup frozen, whatsapp chat backup windows phone, whatsapp chat backup on pc

Previous articleव्हाट्सएप लॉक ताकि कोई चोरी छुपे आपकी चैट न पढ़े
Next articleव्हाट्सएप में लास्ट सीन टाइमस्टैम्प को बंद करें
Founder, Tech Prevue. Doing Pro Blogging Since 2008.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here