क्या आप जानते हैं – विंडोज़ 8 कीबोर्ड के शार्टकट

विज्ञापन

माइक्रोसॉफ़्ट (Microsoft) जो कि अब तक सबसे शानदार ऑपेरेटिंग सिस्टम (Operating System) बनाकर सबके दिलों पर राज कर रही है, ने हाल ही में एक नये संस्करण विंडोज़ 8 (Windows 8) को बाज़ार में उतारा है। इसमें पुरानी विंडोज़ के मुक़ाबले कई महत्वपूर्ण परिवर्तन आपको नज़र आयेंगे। यह अब तक किये गये सबसे बड़े परिवर्तन हैं जो आपके अब तक के विंडोज़ अनुभव को बदल के रख देंगे जिससे आपको एक शानदार अनुभूति प्राप्त होगी। इसमें मुख्य रूप से एप्लिकेशन की पर्फ़ारमेंश (Application performance) को बेहतर करने और मल्टीटॉस्किंग (Multitasking) को एक ही विंडो में और भी बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। जब आप इसका प्रयोग करेंगे तो अपने विंडो अनुभव को और भी बेहतर बना पायेंगे। नयी टच स्क्रीन तकनीक (छूकर चलने वाली तकनीक) (Touch screen technology) के अनुसार यह अब तक का सर्वोत्तम डिज़ाइन है। इस विंडोज़ को आप पुराने इंटर्फ़ेस (स्वरूप) (Interface) में भी प्रयोग कर सकते हैं किंतु आपका प्यारा विंडोज़ बटन या स्टार्ट बटन (Windows and Start button) उपलब्ध नहीं रहेगा।

Windows 8 Charms and keyboard shortcuts
Windows 8 Charms and keyboard shortcuts

आप अपने विंडोज़ 8 अनुभव को बेहतर बना पायें इसके लिए आपको कुछ ज़रूरी शॉर्टकट कीज़ (Shortcut Keys) का ज्ञान होना अतिआवश्यक हो जाता है। नीचे दिये शॉर्टकटस्‌ को याद कर लीजिए और आपका काम बिल्कुल सरल हो जायेगा।

Introduction to Windows 8 Keyboard Shortcuts

WinKey + Q: सर्च चार्म (Search charm) को खोलता है

WinKey + C: चार्म बार (Charm bar) को खोलता है

Winkey + H: शेअर चार्म (Share charm) को खोलता है

WinKey + I: सेटिंग चार्म (Setting charm) को खोलता है

WinKey + Z: ऐप बार (App bar) को खोलता है

WinKey + X: प्रबंधक मीनू (Admin menu) को खोलता है

WinKey + D: पुरानी डेस्कटॉप (Traditional desktop) पर ले जाता है और दुबारा दबाने पर सभी विंडोज़ को मिनिमाइज़ (Minimize) कर देता है।

WinKey + L: कम्प्यूटर को लॉक (Lock) करके लॉक स्क्रीन (Lock screen) प्रदर्शित करता है।

WinKey + F: फ़ाइल सर्च (File search) पर ले जाता है।

WinKey + W: सेटिंगस्‌ (Settings) पर ले जाता है।

Alt + F4: सामने दिखने वाली तत्कालिक/वर्किंग एप्लिकेशन (Current application) को बंद करता है

विंडोज़ 8 चार्म क्या हैं?

यह विंडोज़ 8 में उपलब्ध नये गुण (New features) हैं। जिसमें से कुछ कनटेक्स्ट सेसिंटिव (context-sensitive) है जबकि कुछ नहीं। इसमें कुछ आपकी डेस्कटॉप पर ही रहते हैं और कुछ मेट्रो ऐप (Metro apps) में ही काम करते हैं।

आशा करता हूँ कि आपको विंडोज़ 8 (Windows 8) से दोस्ती करने में अब ज़्यादा समय नहीं लगेगा।
›› Read Windows related useful posts…

Keywords: windows 8 keyboard shortcuts, windows 8, windows 8 charms, Windows 8 metro apps, metro apps

Previous articleब्लॉगर पर पुराना ब्लॉग पता हटाकर नया ब्लॉग पता कैसे चुनें?
Next articleकस्टम डोमेन, समस्याएँ और उनके हल – ब्लॉगर टिप्स
Founder, Tech Prevue. Doing Pro Blogging Since 2008.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here