कैसे वर्डप्रेस इंस्टाल करके ब्लॉग बनाएं

विज्ञापन

आज ब्लॉग बनाकर पैसे कमाने का टाइम है। अगर आपके अंदर लेखक छुपा है तो आपको अपनी पसंद के टॉपिक पर ब्लॉग बनाना चाहिए। जिसके लिए सेल्फ-होस्टेड वर्डप्रेस / Self-hosted WordPress बहुत अच्छा माना जाता है। हममें से बहुत से लोग इसे प्रयोग करना तो चाहते हैं पर इसे बहुत मुश्किल समझते हैं। वर्डप्रेस इंस्टाल करना बहुत आसान है, जिसके लिए किसी प्रकार की तकनीकी जानकारी की आवश्यकता नहीं है। जी हाँ, मैं सच कह रहा हूँ। इस पोस्ट को पढ़कर आप कुछ ही मिनटों में वर्डप्रेस इंस्टाल करके ब्लॉगिंग शुरु कर सकते हैं। आप अपने ब्लॉग से पैसे भी कमा सकते हैं। आइए सेल्फ-होस्टेड वर्डप्रेस इंस्टाल / WordPress Installation in Hindi करने के बारे में जानते हैं।

Install WordPress using QuickInstall in Hindi

सेल्फ-होस्टेड वर्डप्रेस इंस्टाल करना

How to Install WordPress in Hindi?

1. सबसे पहले आपको किसी अच्छी वेबहोस्टिंग कम्पनी से जैसे Bluehost आदि से अपने बजट की वेबहोस्टिंग को खरीदना होगा।

2. अगर आपके पास डोमेन है तो आप उसी डोमेन से वेबहोस्टिंग ले सकते हैं, नहीं तो वेबहोस्टिंग खरीदते समय डोमेन खरीद लें।

3. आपने किसी दूसरी कम्पनी से डोमेन खरीदा हुआ है तो आपको डोमेन में नेम सर्वर बदलने / Need to change Name Servers पड़ेंगे। आपको खरीदी हुई वेबहोस्टिंग के नेम सर्वर वेब होस्टिंग अकाउंट में उपलब्ध होते हैं। ये वेब होस्टिंग खरीदी के बाद आने वाली कई ईमेलों में से एक में भेजे जाते हैं। जो कि निम्न प्रकार से हो सकते हैं:

ns1.bluehost.com
ns2.bluehost.com

Domain Name Servers

Update Domain Name Servers

 

नेम सर्वर प्रोपोगेट / Name server propagation होने में कुछ मिनट से कई घंटों तक लग सकते हैं। एक बार नेम सर्वर सेटअप हो गए तो आप वर्डप्रेस इंस्टाल करने का काम शुरु कर सकते हैं।

4. इसके बाद आपको ईमेल द्वारा प्राप्त हुए सीपैनेल पर लॉगिन / Login into CPanel करना होगा। कुछ वेब होस्टिंग प्लान में ब्लूहोस्ट अकाउंट में लॉगिन होकर भी सीपैनेल एक्सेस करने की सुविधा होती है।

Bluehost CPanel

5. सीपैनेल में लॉगिन करने के बाद आप QuickInstall सर्च करें। एक घड़ी जैसा नीला आइकन दिखेगा, इस पर क्लिक करें।

Bluehost CPanel QuickInstall

6. एक नई टैब खुलेगी जिसमें आपको वर्डप्रेस इंस्टाल करने का विकल्प / Option to Install WordPress दिखेगा। आपको WordPress पर क्लिक करना है। जिससे वर्डप्रेस इंस्टाल करने का विकल्प खुल जाएगा। इसके बाद Install WordPress बटन पर क्लिक करके आपको इंस्टालेशन शुरु करना है।

Bluehost CPanel QuickInstall Dashboard

7. अब आप ड्राप डाउन से डोमेन चुनें। अगर आपका डोमेन सूची में नहीं है तो उसे Addon Domains में जाकर जोड़ना होगा।

Addon Domains

Addon Domains Setup

8. हम मान लेते हैं कि डोमेन ड्रापडाउन में है, आप उसे चुनें। फिर Admin Email, Blog Title, Admin User, First Name, Last Name भरकर Install WordPress बटन पर क्लिक करें।

Bluehost CPanel QuickInstall WordPress Setup

9. वर्डप्रेस इंस्टाल होना शुरु हो जाएगा।

WordPress Install Running

10. वर्डप्रेस इंस्टालेशन खतम होने के बाद आपको Your installation is complete! संदेश दिखेगा। आप View Credentials पर क्लिक करके अपने वर्डप्रेस ब्लॉग पर लॉगिन करने के लिए आवश्यक जानकारी मिलेगी। जिससे Admin Area, Username, और Password शामिल है।

WordPress Install Complete

11. इसके बाद आपको Admin Area में प्रवेश करने के लिए दिए लिंक पर क्लिक करें। आप इसे बुकमार्क कर लें। इसे हमेशा याद रखें तो और भी अच्छा है।

12. सामने एक लॉगिन स्क्रीन दिखेगा, जिसमें Username और Password डालकर लॉगिन करना है। जिससे आप वर्डप्रेस डैशबोर्ड पर पहुंच जाएंगे और ब्लॉगिंग शुरु कर पाएंगे।

WordPress Dashboard Admin Area Login

WordPress Dashboard

वर्डप्रेस इंस्टाल करने के बाद जरूरी काम

1. डैशबोर्ड की भाषा चुनें (वैकल्पिक)
2. अपना टाइम जोन चुनें (भारत के लिए +5:30)
3. सैम्पल पोस्ट और कमेंट डिलीट करें
4. परमालिंक स्ट्रक्चर बदलें
5. Yoast SEO इंस्टाल करें
6. अन्य जरूरी वर्डप्रेस प्लगिन इंस्टाल करें
7. पसंदीदा वर्डप्रेस थीम इंस्टाल करें

पूरी सूची देखने के लिए क्लिक कीजिए

आप भी मेरी तरह Bluehost Webhosting खरीदें।

Previous articleविंडोज मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर समीक्षा
Next articleडिजिटल नोमैड या डिजिटल घुमक्कड़ कौन होते हैं?
Founder, Tech Prevue. Doing Pro Blogging Since 2008.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here